Ram Mandir: दो लाख 12 हजार श्रद्धालुओं ने किया रामलला का दर्शन, दिव्यता और भव्यता से पर‍िपूर्ण द‍िखी आयोध्‍या

रामजन्मोत्सव पर राजा राम की नगरी अयोध्‍या दिव्यता भव्यता अलौकिकता स्वर्गिक आभा से पर‍िपूर्ण नजर आई। अगले वर्ष 2024 में रामलला मंद‍िर के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में व‍िरााजमान होंगे और भक्‍तों को उनके द‍िव्‍य दर्शन प्राप्‍त होंगे।