Move to Jagran APP

वीरों पर कायराना हमले का बदला लें

पुलवामा की ह्रदयविदारक आतंकी घटना के विरोध में गम-गुस्से के बीच बदला लेने की व्यग्रता बयां हुई। राममंदिर के लिए जागरण अभियान चलाने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री बब्लू खान के संयोजन में देवकाली बाईपास चौराहा पर आतं के आका मसूद अजहर एवं पाक प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 11:40 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 11:40 PM (IST)
वीरों पर कायराना हमले का बदला लें
वीरों पर कायराना हमले का बदला लें

अयोध्या : पुलवामा की हृदयविदारक आतंकी घटना के विरोध में गम-गुस्से के बीच बदला लेने की व्यग्रता बयां हुई। राममंदिर के लिए जागरण अभियान चलाने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री बब्लू खान के संयोजन में देवकाली बाईपास चौराहा पर आतंक के आका मसूद अजहर एवं पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया। इस मौके पर खान ने कहा, आतंकवाद और पाकिस्तान देश के 130 करोड़ लोगों के सब्र की बहुत परीक्षा ले चुका है। आतंकियों को इस करतूत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बीच शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया।प्रदर्शन में खालिद अहमद, खालिम खान, गुड्डू खान, मो. मेंहदी, साजिद खान, नफीस, नेमत उल्लाह, फिरोज अहमद, रईस खान, शरद यादव, जितेंद्र यादव सूर्या, कनिकराम यादव, अमित आर्या, ¨प्रस ¨सह, अब्दुल ताहिर, अंकित यादव आदि शामिल रहे।

loksabha election banner

कांग्रेस के जिला महासचिव आफाक अहमद भोलू के टेढ़ीबाजार स्थित आवास पर हुई बैठक में भोलू ने कहा कि जवानों पर हमला अत्यंत कायरतापूर्ण है और इसका हर कीमत पर जवाब दिया जाना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेंद्रमणि पांडेय ने कहा, आतंकी पहले ही घुटने टेक चुके हैं और अब वे कायरता की अति कर रहे हैं। बैठक में शामिल नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मवीर दुबे, सचिव इश्तियाक अहमद, फैज मोहम्मद, मुन्नीदेवी, संगीता, रिजवान अहमद, राजेश श्रीवास्तव आदि ने आक्रोश जताया। अंतर्राष्ट्रीय ¨हदू परिषद के जिलाध्यक्ष अर¨वद मिश्र ने साथियों के साथ पुलवामा के शहीदों को नमन किया। आयुक्त न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र बहादुर ¨सह की अध्यक्षता में शोकसभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अयोध्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अर¨वद ¨सह के नेतृत्व में कचहरी में प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया, जिसमें मांग की गई कि पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाय। प्रदर्शन में मंत्री पर¨वदर मिश्र, सूर्य नारायण ¨सह, लालजी गुप्ता, कैसर मेंहदी, सीताराम वर्मा, राघवेंद्र प्रताप ¨सह, विपिन मिश्र, राजकपूर ¨सह, आलोक खरे, नवीन मिश्र, मनीष पांडेय, राजीव कुमार शुक्ल व अन्य शामिल थे। ------------इनसेट-------- शहीदों के लिए पाठ एवं हवन

- पं. कल्किराम के संयोजन में सरयूतट पर शहीद जवानों की शांति के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया गया। सायं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि के साथ आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने का संकल्प व्यक्त किया गया। शहीदों की आत्मा की शांति एवं आतंकवाद के उच्छेद के लिए क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पर हवन किया गया। हवन करने वालों में ज्योतिष गुरु प्रवीण शर्मा, धर्मसेना के संस्थापक संतोष दुबे, ¨हदू महासभा के प्रवक्ता मनीष पांडेय, समाजसेवी वेदप्रकाश राजपाल, अनुराग द्विवेदी आदि रहे। -------इनसेट-------- नाका हनुमानगढ़ी में जले 45 कैंडिल - पौराणिक महत्व की पीठ नाका हनुमानगढ़ी में पुलवामा के सभी शहीदों की स्मृति में महंत रामदास ने बजरंगबली के अन्य भक्तों के साथ 45 कैंडिल जलाए। महंत ने कहा, यह मौका आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के संकल्प का है और जल्दी ही इसके परिणाम भी मिलने चाहिए। ---------------------

आतंकी इस्लाम के कलंक : गनी

- मुस्लिम लीग के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन गनी ने कहा, आतंकियों का इस्लाम से कनेक्शन जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है और हकीकत यह है कि वे इस्लाम को कलंकित कर रहे हैं। समय आ गया है कि सच्चा मुसलमान इस्लाम को बदनाम करने के अपराध के लिए आतंकवाद के खिलाफ उठ खड़ा हो। --------------- गुरुद्वारा में हुई अरदास

- गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्यग्रंथी ज्ञानी गुरुजीत ¨सह ने गुरुद्वारा में अरदास किया और कहा, अब आतंकवाद के खात्मे का दिन आ गया है और ऐसा करने में भारत बखूबी सक्षम है। ---------------------

छात्र-छात्राओं में छलकता रहा गुस्सा

-पुलवामा के शहीदों को अविवि में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। कैंडिल मार्च निकाल कर जबर्दस्त विरोध दर्ज कराया गया। इस मौके पर कुलपति ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ कैंडिल मार्च निकाला। मार्च नाका हनुमानगढ़ी से जनौरा होते होते हुए इंजीनिय¨रग कॉलेज परिसर में समाप्त हुआ। मार्च में कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश ¨सह, प्रो. अशोक शुक्ल, कुलानुशासक प्रो. आरएन राय, डॉ. राजेश ¨सह सहित इंजीनिय¨रग के सभी शिक्षक मौजूद रहे। युवा समाजसेवी सुप्रीत कपूर के संयोजन में भी कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च में जनार्दन पांडेय, देवेंद्र मिश्र दीपू, गगन जायसवाल, प्रेमनाथ राय, नीरज पाठक, मनोज जायसवाल, प्रकाश गुप्त आदि शामिल रहे। --------------- शहीदों के परिवार के लिए धन संग्रह

- शहीद जवानों के लिए अधिवक्ता धन की सहायता देंगे। यह धन प्रधानमंत्री कोष में भेजा जाएगा। इसके लिए अयोध्या बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों पर 50-50 रुपये चंदा लगाया गया है। चंदे के अलावा अधिवक्ता अन्य तरीके से धन की व्यवस्था करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को बार एसोसिएशन के सामान्य सदन की बैठक में लिया गया। अध्यक्ष अर¨वद ¨सह ने बताया कि बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं निजी तौर पर सहायता की पेशकश की है। संपूर्ण धनराशि को जमाकर प्रधानमंत्री कोष में भेजा जाएगा।

---------------------

सीआरपीएफ के कैंप का झंडा झुका

- शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में सीआरपीएफ की 63 बटालियन के कैंप में झंडा झुका दिया गया। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए कामना लिए हर जवान इस वारदात को लेकर मर्माहत दिखा। पुलिस लाइन में भी श्रद्धांजलि दी गई। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पूरी घटना से मातहतों को अवगत कराते शहीदों को नमन किया। एसएसपी ने कहाकि ईश्वर से कामना है कि घायल जल्दी स्वस्थ्य हों। शहीदों के परिवार के साथ देश का हर नागरिक खड़ा है। एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के लिए प्रार्थना की।

-----------------

शहीदों के परिवार को मिले 50-50 लाख

- गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि व वरिष्ठ छात्रनेता शिवेंद्र ¨सह ने कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर गुरुवार को किए गए आतंकी हमले की कड़ी ¨नदा की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री राजनाथ ¨सह से पाकिस्तान को तत्काल इस हमले का करारा जवाब देने की मांग की। शहीदों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने को कहा।

-----------------------

जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

- जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। एडीएम सिटी ¨वध्यवासिनी राय, एडीएम वित्त एवं राजस्व मदनचंद्र दुबे, मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तमदास गुप्त, नगर मजिस्ट्रेट डॉ. वैभव शर्मा, एआरओ, अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

-------------------

- भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक कप्तान तिवारी व मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विक्रांत गोस्वामी, रामरावत, रमाकांत तिवारी, रमलल्ला ¨सह, सोनू पांडेय, स्वतंत्र पांडेय, राजेश तिवारी, रजनीश यादव, सूरज गोस्वामी, हरिशंकर गोस्वामी, मो. शकील, मो. सईद आसिफ अंसारी, ओमप्रकाश सेन लल्लू राम, कैलाश वर्मा, विजय यादव, रामदेव गोस्वामी, शिवचरण गोस्वामी, केशवराम गोस्वामी आदि ने पाकिस्तान के प्रति आक्रोश जताया।

---------------------

जलाया पाकिस्तान का झंडा

- बजरंग दल ने चौक घंटाघर में पाकिस्तान का झंडा जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख महेश मिश्र,

जिला संरक्षक राम लाल जायसवाल ,जिला विद्यार्थी प्रमुख शिवम मिश्र ,महंत हिमांशु दास,दीपक दूबे, जिला गोरक्षा प्रमुख शान बाबा, हर्ष ¨सह, विपुल श्रीवास्तव,अतुल चौरसिया, यश पाठक, रोहित गुप्ता, दिव्यांशु ¨सह, विजय कुमार, सौरभ ¨सह, विक्रम निषाद, दीपराज गुप्त, आनंदसेन, हिमांशु आदि उपस्थित रहे। ---------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.