Move to Jagran APP

6899 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 433 ही पास

स्वयंसेवी संस्थाएं ने की शरुआत -अभ्यर्थियों की दिक्कतों को देखते हुए अब सामाजिक संगठन आगे आए हैं। भर्ती स्थल के निकट संस्था के सदस्यों ने कैंप लगाकर पूड़ी-सब्जी का वितरण किया। इसमें अभ्यर्थियों की भीड़ दिखी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Dec 2018 11:48 PM (IST)Updated: Mon, 10 Dec 2018 11:48 PM (IST)
6899 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 433 ही पास
6899 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 433 ही पास

अयोध्या : सेनाभर्ती के आठवें दिन रायबरेली, अमेठी व कौशांबी के 6899 अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई, इनमें 433 ही पास हो सके। फिटनेश टेस्ट में 430 अभ्यर्थी सफल रहे। सोमवार को हुई दौड़ का चैंपियन आदर्श पांडे रहा। उसने सबसे कम समय 4.55 मिनट में दौड़ पूरी की। 275 ने मेडिकल टेस्ट की बाधा पार की। तीनों जिलों से 8726 अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकृत थे। 1917 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। भर्ती कर अंतिम दौड़ मंगलवार को होगी।

loksabha election banner

रविवार को हुई भर्ती में असफल रहे रायबरेली के अभ्यर्थियों की वापसी के लिए बस स्टेशन में भारी भीड़ रही। इससे सामान्य यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अभ्यर्थियों की वापसी की भीड़ पर नजर रखने के लिए कड़ी पुलिस निगरानी रही। भर्ती में मुन्ना भाई पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस व खुफिया के जवान सक्रिय रहे। सोमवार को रायबरेली तिलोई तहसील, अमेठी की मुसाफिरखाना, गौरीगंज व तिलाई तथा कौशांबी की सिरथू, मंझनपुर व छैल तहसीलों के अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती के लिए किस्मत अजमाई। ---------------- फैजाबाद की भर्ती आज

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल एनएस मान के मुताबिक 13 जिलों की भर्ती की अंतिम दौड़ मंगलवार को होगी। आखिरी दिन फैजाबाद के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। 6558 अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकृत हैं। फैजाबाद के सदर, बीकापुर, सोहावल, मिल्कीपुर व रुदौली तहसीलों के अभ्यर्थी शुक्रवार की सेना भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.