Move to Jagran APP

आस्था की डगर पर उखड़ी गिट्टियां..

रुदौली (फैजाबाद) : इलाके के प्रमुख विसर्जन मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। लोकनिर्माण विभाग की सुस्ती देखकर

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Oct 2018 11:26 PM (IST)Updated: Thu, 18 Oct 2018 11:26 PM (IST)
आस्था की डगर पर उखड़ी गिट्टियां..
आस्था की डगर पर उखड़ी गिट्टियां..

रुदौली (फैजाबाद) : इलाके के प्रमुख विसर्जन मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। लोकनिर्माण विभाग की सुस्ती देखकर यह नहीं लग रहा कि बदहाल मार्गों की सेहत संवरेगी। विसर्जन से पहले सभी घाटों को जाने वाले मार्गों को गड्ढामुक्त कराने का सरकारी फरमान यहां बेअसर है। कल्याणी, घाघरा व गोमती नदी को जोड़ने वाले कई मार्ग जर्जर हैं। ऐसे में आस्था की डगर की उजड़ी गिट्टियां भक्तों के पैरों में चुभेंगी।

loksabha election banner

निरोजपुरबगेढ़ी से रेछघाट तक कई स्थानों पर सड़क पर गड्ढे हैं। भेलसर-उमापुर मार्ग पर बनमउ के निकट संकेतक के पास गहरा गड्ढा हो गया है। अख्तियारपुर से कैथीघाट जाने वाला मार्ग पूरी तरह बदहाल है। रुदौली से सैदपुर मार्ग निर्माणाधीन है। मार्ग पर गिट्टियां पड़ी हैं। आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सैदपुर से कामाख्याघाट मार्ग बारिश में कई स्थानों पर धंसा है। इन मार्गों पर प्रतिमाएं कैसे गुजरेगी, यह बड़ा सवाल है।----------------------

बोले श्रद्धालु -कैथीघाट जाने वाली सड़कों की हालत इतनी जर्जर है कि प्रतिमाओं के नुकसान का डर सता रहा है। इसे तत्काल दुरुस्त किया जाना चाहिए।

- अर¨वद वर्मा, प्रधान विचाला

----------------------

सड़कों को दुरुस्त कराया जाना चाहिए। यदि किसी प्रतिमा को सड़क के चलते नुकसान हो गया तो स्थिति असहज हो सकती है।

- ¨पटू मिश्र, सैदपुर

---------------------

भेलसर से रुदौली तक प्रतिमाओं को गुजारने में इस बार काफी दिक्कतें होगी। एक किलोमीटर में ओवरब्रिज बन रहा है। कुछ दूरी तक ही खंडजा लगा है।

- महेंद्र पांडेय, बाबाबाजार

------------------------

निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास जाम लगने की संभावना है। सड़कों के गड्ढे भरे नहीं गए। प्रशासन को बैठक में अवगत करा दिया गया है।- अनिल मिश्र, अध्यक्ष केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति

-------------------

बोले जिम्मेदार

-पीडब्ल्यूडी व आरइएस को गड्ढे भरने व सड़क मरम्मत के निर्देश दिए जा चुके हैं। विसर्जन से पहले मरम्मत कार्य करा लिया जाएगा।

-टीपी वर्मा, एसडीएम सयुस के प्रदेश सचिव ने की डामरीकरण की मांग

संसू, रुदौली (फैजाबाद) : नगर से राष्ट्रीय राजमार्ग 28 को जोड़ने वाले सभी मार्गों को जर्जर करार देते हुए युवजनसभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात गजाली ने डामरीकरण कराने की मांग की है। गजाली ने कहा कि गौरियामऊ होते हुए लोहियापुल, भेलसर मार्ग, रौजागांव मार्ग, नहर पटरी होते हुए गुलचप्पा होते हुए कूढ़ासादात मार्ग बदहाल है। इसके डामरीकरण व चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाय। उनके मुताबिक खराब मार्गों की वजह से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आए-दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि भेलसर मार्ग पर बन रहे रेलवे ब्रिज के नीचे सर्विस रोड न बनाए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यदि उक्त मार्गों को सही नहीं कराया जाता है तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ेंगी। प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल जब्बार, अब्दुल हई, अली मियां, नफीस सुल्तान व रफीक शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.