Move to Jagran APP

रामनगरी भी हुई आक्रोशित

अयोध्या : हनुमानगढ़ी चौराहा पर भाजपा के नगर महामंत्री बालकृष्ण वैश्य के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। पुतला दहन में सुफलचंद मौर्य, रामजी तिवारी, अंकुर गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, त्रिलोकी त्रिपाठी, नीरज रस्तोगी, कन्हैया मौर्य, वीरेंद्र पाल ¨सह, अनिल ¨सह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अवनिकुमार शुक्ल, गिरिजेश कुमार, अतिरिक्त केंद्र व्यस्थापक ओंकारनाथ शुक्ल, लल्ला ¨सह,अनिरुद्ध मिश्र, कृष्णानंद तिवारी, उत्तमकुमार पांडेय, घनश्याम ¨सह, परमात्मादीन, अर¨वद पांडेय, ओमप्रकाश, मनीष पांडेय, विपिन कुमार, अमितकुमार मिश्र, जगदेव यादव, ज्योति तिवारी, उर्मिला शुक्ल, सीमा पांडेय, ज्योति पांडेय, शबाना खान, उजमा बानो सहित सभी कक्ष निरीक्षक एवं 512 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Feb 2019 11:42 PM (IST)Updated: Fri, 15 Feb 2019 11:42 PM (IST)
रामनगरी भी हुई आक्रोशित
रामनगरी भी हुई आक्रोशित

अयोध्या : हनुमानगढ़ी चौराहा पर भाजपा के नगर महामंत्री बालकृष्ण वैश्य के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। पुतला दहन में सुफलचंद मौर्य, रामजी तिवारी, अंकुर गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, त्रिलोकी त्रिपाठी, नीरज रस्तोगी, कन्हैया मौर्य, वीरेंद्र पाल ¨सह, अनिल ¨सह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अवनिकुमार शुक्ल, गिरिजेश कुमार, अतिरिक्त केंद्र व्यस्थापक ओंकारनाथ शुक्ल, लल्ला ¨सह,अनिरुद्ध मिश्र, कृष्णानंद तिवारी, उत्तमकुमार पांडेय, घनश्याम ¨सह, परमात्मादीन, अर¨वद पांडेय, ओमप्रकाश, मनीष पांडेय, विपिन कुमार, अमितकुमार मिश्र, जगदेव यादव, ज्योति तिवारी, उर्मिला शुक्ल, सीमा पांडेय, ज्योति पांडेय, शबाना खान, उजमा बानो सहित सभी कक्ष निरीक्षक एवं 512 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

loksabha election banner

तारुन संसू के मुताबिक परशुराम वर्मा स्मारक महिला महाविद्यालय तारुन की सैकड़ों छात्राओं ने ब्लॉक मुख्यालय तक कैंडिल मार्च निकाल कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। कैंडिल मार्च में छात्राओं के अलावा महाविद्यालय प्रबंधक प्रेमकुमार वर्मा, रामनेवल वर्मा सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

रुदौली संसू के मुताबिक रुदौली में अधिवक्ता संघ ने सभाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ताओं ने दो दिन शोक मनाने का निर्णय लिया। सभा में बार अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्र, पूर्व अध्यक्ष अफसर रजा रिजवी, मो. अहमद, मो कुलभूसंन यादव, गोरखनाथ तिवारी, अनिल मिश्र, कमरुद्दीन, गयाशंकर, प्रमोद द्विवेदी, फहीम खान, अब्दुलहई, साहबसरन वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, जीतबहादुर, विकार आलम, अजीमुद्द्दीन चौधरी, शाह अदनान सहित काफी संख्या अधिवक्ता व स्टांप वेंडर व मुंशी रहे। लेखपाल संघ भवन रुदौली में अध्यक्ष रवि पाठक, महामंत्री बृजनाथ द्विवेदी, शोभाराम यादव, सुभाष मिश्र सहित लेखपालों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ¨हदू इंटर कॉलेज रुदौली में श्रद्धांजलिसभा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य रामप्रिया शरण, आशीष शर्मा ने कहा कि समस्त विद्यालय परिवार की संवेदनाएं शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं। प्रवक्ता अनिल खरे, कामेशमणि पाठक, राममिलन यादव, प्रवेशकुमार, अशोक राय, आलोक ¨सह, प्रवीन निगम सम्मिलित रहे।

सोहावल क्षेत्र के बसहा चौराहा स्थित वीरचक्र विजेता देवीप्रकाश ¨सह के स्मारक पर समाजसेवी अभय ¨सह के नेतृत्व में दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए। इस अवसर पर आजाद ¨सह, बृजकिशोर दुबे, राजेश ¨सह, ¨प्रस ¨सह, बालमुकुंद पांडेय, अनूप ¨सह, रामदेव यादव, सुधांशु तिवारी, रीशु ¨सह, मनोज शर्मा, मनुप्रताप ¨सह, गुलशन यादव मौजूद रहे। श्रीरामबल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य आलोक तिवारी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर राकेश दुबे, डॉ. सुदर्शन उपाध्याय, गणेश तिवारी, अतुल मिश्र, अर¨वद पांडेय उपस्थित रहे।

------------------------- क्षीरेश्वरनाथ के पास हवन-पूजन

अयोध्या: विभिन्न ¨हदूवादी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अयोध्या स्थित क्षीरेश्वरनाथ के पास हवन कर सूर्य व शनि देवता से पाकिस्तान के विनाश की प्रार्थना की। धर्मसेना अध्यक्ष संतोष दुबे ने कहा कि पुलवामा सहित अन्य आतंकी घटनाओं की बदला लेने की आवश्यकता है। पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है। राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान के साथ डिप्लोमैसी की भाषा बंद होनी चाहिए।

ज्योतिषाचार्य प्रवीण शर्मा ने कहा पाकिस्तान के विरुद्ध परमाणु युद्ध भी करना पड़े तो भी यह समस्या जड़ सहित समाप्त होनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता वेदप्रकाश राजपाल ने कहा, अमेरिका की तरह भारत जवाब दे। कार्यक्रम नें प्रमुख रूप से विजय तिवारी, दीपक तिवारी, सतीश वैदिक, महेंद्र प्रसाद रावत, दिलीप यादव आदि उपस्थित रहे।

-----------------------------

भाजपा नेताओं के तेवर तल्ख अयोध्या: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की सांसद लल्लू ¨सह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कड़े शब्दों में ¨नदा की है। सांसद लल्लू ¨सह ने कहा कि आतंकियों की कायरना हरकत का जवाब उन्हीं की भाषा में दिया जाएगा। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि आतंकियों की यह कायराना हरकत उनके लिए सबसे बड़ी भूल साबित होगी। कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि शहीदों के साथ पूरा देश खड़ा है। आतंकियों को यह भूल भारी पड़ने वाली है। भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले शहीदों की वजह से हम खुले में सांस ले सकते हैं। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि देश का प्रत्येक व्यक्ति जवानों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर अभिषेक मिश्र, कृष्णकुमार पांडेय खुन्नू, राधेश्याम त्यागी, संजीव ¨सह, शैलेंद्र कोरी, शैलेंद्रमोहन मिश्र, हरभजन गौड़, दिवाकर ¨सह, राजेश ¨सह, बब्लू मिश्र, डॉ. केबी लाल, जीशान मेंहदी, राजेंद्र गुप्त, आकाशमणि त्रिपाठी मौजूद रहे। ------------------------

व्यापार अधिकार मंच ने की ¨नदा

-व्यापार अधिकार मंच के सुशील जायसवाल, महानगर प्रभारी विश्वप्रकाश रूपन ने कहा कि एक सैनिक के सिर के बदले 10 आतंकवादियों कार गिराना होगा। जिला प्रभारी कमल कौशल एवं जिलाध्यक्ष अरुण गुप्त ने कहा पाक आतंकवादी देश घोषित करना चाहिए। शोक जताने वालों में प्रवक्ता शैलेंद्र सोनी 'रामू', रमेश जायसवाल, राजीव मदान, मोहित ¨सह, प्रवीण रस्तोगी, नीरज जायसवाल, जमीर राना, आकाश जायसवाल, संदीप गुप्त, देवेश गुप्त, नीरज जायसवाल, राजकुमार मोटवानी , रत्नाकर मिश्र, बृजेंद्र मौर्य, अमानत अली, तैय्यब अली, राजेश ¨सह, राममिलन विश्वकर्मा, मोहम्मद अहमद, दयाल गुप्त शामिल रहे।

------------------------

लायंस क्लब ने किया शहीदों को नमन रुदौली : लायंस क्लब रुदौली के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. निहाल रजा ने शहीद जवानों को शत-शत नमन किया। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की।

----------------------- कांग्रेस ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

अयोध्या : कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर श्रद्धांजलिसभा कर दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा ने की। संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया। प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप ¨सह, महानगर प्रभारी सुनील पाठक, एआइसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्र, उपाध्यक्ष शीतला पाठक, बृजेश ¨सह चौहान, मोहम्मद अहमद टीटू, मंशाराम यादव, कैफी कमर, सुरेंद्र ¨सह सैनिक, मुन्नेबाबू खान, डीएन वर्मा, अकील अंसारी, मोइनुद्दीन कुरैशी सद्दाम, धर्मेंद्र ¨सह फास्टर, सुनीलकृष्ण गौतम, अवधेश तिवारी, चंचल सोनकर, मोहम्मद नौशाद, उमेश उपाध्याय, करन त्रिपाठी, जफरहसन बब्लू, राकेश तिवारी, अनंतराम ¨सह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.