Move to Jagran APP

जन्म दिन पर प्रधानमंत्री के प्रति रामनगरी में छलका अनुराग

सेवा संकल्प दिवस के रूप में मना जन्म दिन

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Sep 2021 12:31 AM (IST)Updated: Sat, 18 Sep 2021 12:31 AM (IST)
जन्म दिन पर प्रधानमंत्री के प्रति रामनगरी में छलका अनुराग
जन्म दिन पर प्रधानमंत्री के प्रति रामनगरी में छलका अनुराग

अयोध्या: भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। अवध विश्वविद्यालय में भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में फल वितरण किया गया। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बन रहा है। सांसद लल्लू सिंह ने जिला व महिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये। सांसद ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के प्रति संकल्पित हो कार्य कर रही है।

prime article banner

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कुष्ठ आश्रम, रैन बसेरा आदि स्थानों पर लोगों को भोजन वितरित किया। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है। विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने नगर निगम में पार्षदों के साथ केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। गोसाईंगंज विधायक इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू ने मयाबाजार में प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया। कहा, प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। महानगर इकाई ने पूराबाजार के सरायरासी में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 71 किसानों व 71 भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव असहायों की मदद की। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहाकि हर पात्र व्यक्ति को निश्शुल्क आवास, शौचालय, बिजली व रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। रेतिया में करिअप्पा मंडल ने पीएम का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर मंडल प्रभारी दिव्यप्रकाश तिवारी, उत्कर्ष दीक्षित, रमेश पांडेय, जेपी श्रीवास्तव, सचिन सरीन, कमलनयन चौधरी, संतोष यादव, डॉ. रामेंद्र द्विवेदी, प्रदीप मिश्र आदि थे। छोटी देवकाली मंदिर में अयोध्या मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रविद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ हवन पूजन कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर अश्विनी गुप्ता, रोहित राय, राजन पांडेय, धर्मेंद्र सिंह गौतम, सच्चिदानंद पांडे, अभिषेक सागर, रंजना सागर, घनश्याम अग्रहरि, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, प्रशांत गुप्ता, आदित्य सागर, चंद्रशेखर दुबे, सुनील सोनकर, भानु प्रताप, अमन विश्वकर्मा, रमन पांडे, अजय शर्मा, धर्मेंद्र शाह, अभय प्रजापति, विक्की मोदनवाल, आदित्य कुमार, नारायण दास आदि मौजूद रहे। रामादल अध्यक्ष पं. कल्किराम के संयोजन में रामकी पैड़ी स्थित रामादल मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य, दीर्घ जीवन एंव राष्ट्रहित में किए जा रहे प्रयासों की शत-प्रतिशत सफलता की कामना से विशेष अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान के क्रम में भगवान विष्णु का आह्वान कर गो घृत और कमल पुष्पों से यज्ञाहुति दी गई। राजघाट स्थित श्रीविद्यापीठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए विशेष पूजन किया गया। रामकथा मर्मज्ञ डॉ. सुनीता शास्त्री ने पूजन की पूर्णाहुति करते हुए कहा, यह मां भारती की ही कृपा है कि भारत को नरेंद्र मोदी जैसा महान सपूत प्रधानमंत्री के रूप मिला। रुदौली संवादसूत्र के मुताबिक विधायक रामचंद्र यादव ने शुक्रवार सुबह सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम मंदिर पर 71 किलो लड्डू चढ़ा कर पूजा अर्चना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। विधायक ने कहाकि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ देश को आगे बढ़ाया बल्कि, परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध किया। इस मौके पर भाजपा नेता शिवकुमार पाठक, निर्मल शर्मा, जिला मंत्री शीतला प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी, शशि यादव, दिनेश पांडेय, प्रधान जावेद, प्रधान महादेव कौशल, उमाशंकर सिंह, शेरबहादुर सिंह, बैजनाथ यादव, रामकुमार पांडेय, गुड्डू पांडेय, राजित पांडेय आदि मौजूद रहे।

--------------

पोषण वाटिका में हुआ पौधारोपण

अयोध्या: नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व इफ्को के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा में प्रधानमंत्री का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया, जिसका उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह ने किया। इस अवसर पर पोषक वाटिका में पौधारोपण किया गया। सांसद ने किसानों को सब्जी बीज व पौधों का वितरण किया। कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह व निदेशक प्रो. एपी राव के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अर्चना सिंह, पंकज कुमार सिंह, एके सिंह, पीके सिंह, सुनील कुमार दुबे, रविशंकर, शिवशंकर, किरण पाठक, सुधाकर सिंह आदि शामिल हुए।

---------------

कबड्डी में डाभासेमर बना विजेता

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर डाभासेमर स्टेडियम में जिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें डाभासेमर विजेता व शेरवाघाट उपविजेता बना। प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। समापन पर सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहाकि सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए उनकी अपेक्षा के अनुसार परिवेश का निर्माण कर रही है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष सिंह, बृजनंदन शुक्ला, सुरेश सिंह, अनूप दुबे, बाबूराम यादव, विजय प्रताप, राजेश सिंह, गिरीश पांडेय डिप्पुल, सुधीर सिंह मुन्ना, शैलेंद्र कोरी, अंकित दुबे आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.