Move to Jagran APP

विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों ने मोहा मन

फैजाबाद : नारायणदास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से चल रहे पुस्तक मेला के चौथे दिन शनिवार

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Nov 2018 11:14 PM (IST)Updated: Sat, 03 Nov 2018 11:14 PM (IST)
विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों ने मोहा मन
विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्यों ने मोहा मन

फैजाबाद : नारायणदास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से चल रहे पुस्तक मेला के चौथे दिन शनिवार को लेडीज क्लब ने लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया तो पूर्व मंत्री तेजनरायण पांडेय पवन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करुणाकरण पांडेय, साकेत महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील पाठक, सूर्यकांत पांडेय, डीएल गोस्वामी, राजेश ¨सह, संटी तिवारी आदि हस्तियों ने भी मनपसंद किताबें खरीदीं। पुस्तक मेला का समापन रविवार को सायंकाल पांच बजे भव्य समारोह के साथ किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.जेएस संधू करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के राज्य संपादक एवं लेखक आशुतोष शुक्ल होंगे।

loksabha election banner

अंतर विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांत गुजरात, असम, राजस्थान, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं महाराष्ट्र का लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदया पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान कैंब्रियन स्कूल व तृतीय स्थान भवदीय पब्लिक स्कूल के कलाकारों ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से जेबी एकेडमी, उदया पलिक स्कूल, कैंब्रियन, भवदीय पब्लिक, अवध इंटरनेशनल, ब्लू वेल्स अंबेडकरनगर, डीआरएम पब्लिक, आर्मी पब्लिक, टाइनी टाटस, अनिल सरस्वती, यश विद्यामंदिर, इंडो अमेरिकन, महाराजा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सांत्वना पुरस्कार अवध इंटरनेशनल स्कूल को मिला। कार्यक्रम का संचालन नमिता मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर मेला प्रभारी रीता खत्री, राजकुमार खत्री, अलका वर्मा, राकेश केसरवानी, सुप्रीत कपूर, विष्णु केसरवानी, शिखा केसरवानी एवं लेडीज क्लब की शीना राजे, गुरूशरण कौर, स्नेहलता अग्रवाल, डॉ. शशि मिश्रा, वीरमती, अनीता रस्तोगी व अंजू मेहरोत्रा उपस्थित रहीं। निर्णायक की भूमिका सीमा कालरा, प्रियंका एवं शालिनी ने निभाई।

------------------------

नीरज की याद में हुआ मुशायरा -प्रख्यात कवि गोपाल दास नीरज की याद में पुस्तक मेले के सायंकालीन सत्र में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए ख्यातिनाम शायर मंजर भोपाली व प्रसिद्ध कवि सर्वेश अस्थाना का स्वागत ट्रस्ट के सचिव पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने माल्यार्पण कर व वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार खत्री ने शॉल ओढ़ाकर किया। इस दौरान स्व. गोपालदास 'नीरज' के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कवि सर्वेश अस्थाना ने अपने व्यंग्यों से समाज के ज्वलंत मुद्दों पर प्रहार किया, जिसके लिए उन्हें खूब वाह-वाह मिली। शायर मंजर भोपाली ने शायरी में गंगा-जमुनी तहजीब व ¨हदू-मुस्लिम एकता को शब्द चित्र से ऐसा दर्शाया कि लोग सराहना करने को विवश हो गए। कार्यक्रम के दौरान कवि लक्ष्यदीप शर्मा व शायर प्रो. अशहद करीम को सम्मानित किया गया। संयोजक रामजीत यादव थे। अध्यक्षता विजय रंजन ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी रहे। संचालन सहसंयोजक मुज्जमिल फिदा ने किया। इस दौरान महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अफताब रजा, गिरीश प्रताप, डॉ. नजमुल गनी, डॉ. जगन्नाथ त्रिपाठी, सैय्यद हैदर, शाहिद जमाल, इकबाल मुस्तफा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, राजेंद्र प्रताप ¨सह, उग्रसेन मिश्र, भीम शुक्ल, शक्ति ¨सह, अतुल ¨सह, प्रभात टंडन, राकेश केसरवानी, डॉ. विनोद मिश्र, करन त्रिपाठी, अनूप मिश्र आदि मौजूद रहे।

------------------------

आज के आकर्षण - पुस्तक मेले में रोटरी क्लब की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता प्रात: 10:30 बजे। -समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सायं पांच बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.