Move to Jagran APP

बेकाबू हुई कोरोना की दूसरी लहर, नए संक्रमितों का शतक

कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। अप्रैल माह के पहले पखवारे के आठवें ही दिन शतक लगा दिया है। गुरुवार को जिले भर में 104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी से 31 मार्च तक 340 नए केस मिले थे जबकि बीत आठ दिनों में 259 नए मामले सामने आ गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 10:58 PM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 10:58 PM (IST)
बेकाबू हुई कोरोना की दूसरी लहर, नए संक्रमितों का शतक
बेकाबू हुई कोरोना की दूसरी लहर, नए संक्रमितों का शतक

अयोध्या: कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। अप्रैल माह के पहले पखवारे के आठवें ही दिन शतक लगा दिया है। गुरुवार को जिले भर में 104 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी से 31 मार्च तक 340 नए केस मिले थे, जबकि बीत आठ दिनों में 259 नए मामले सामने आ गए हैं। बीती 31 मार्च को सक्रिय मामलों की संख्या सिर्फ 40 थी, जो आठ दिनों में बढ़कर 264 हो गई है।

loksabha election banner

सबसे ज्यादा खराब स्थिति शहर, मसौधा व बीकापुर ब्लॉक की है। शहर में रामनगर कॉलोनी, कोसलपुरी, मसौैधा के चांदपुर हरवंश व स्टेट बैंक कॉलोनी में गुरुवार को चार-चार नए संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को भी रामनगर कॉलोनी में चार संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही साकेतपुरी, आदर्शनगर, बीकापुर के उर्मनी पिपरी, मसौधा के मझवा गद्दोपुर में तीन-तीन संक्रमित पाए गए हैं। शहर के राठहवेली, देवकाली, लालबाग, जनौरा, टेढ़ी बाजार, महिला चिकित्सालय कॉलोनी, बीकापुर के मजरुद्दीनपुर, मसौधा के मस्तान का पुरवा, गंगा विहार, गंजा रोड, रुदौली के रानेपुर व तारुन के हैदरगंज में दो-दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर में रेतिया, गुलाबबाड़ी के पास, हैदरगंज, शक्तिविहार, तोगपुर, शास्त्रीनगर, बालकराम कॉलोनी, अशर्फी भवन, रानोपाली, गांधीनगर में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। बीकापुर के रामपुर सर्धा, खजुरहट, सोनवर्षा, घूरीटीकर, वासुदेवपुर, तेंदुआमाफी, पातोपुर, बैतीकला, निशापुर, नंदरौली व चौरेबाजार में एक-एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाए गए। हरिग्टनगंज के उमरपुर बाजार, मसौधा के शिवदासपुर, मुमताजनगर, मऊ शिवाला, मधुपुर, गोपालपुर, जोगीतारा, मवई के ददवारा, मकदूमपुर, मयाबाजार के दलपतपुर, पूराबाजार के बिल्हरघाट, धर्मपुर, कनीपुर, रुदौली के रामनगर धौरहरा, सोहावल के सिकंदरपुर, जिगनापुर, गोड़वा, तारुन के खेमीपुर, केलालाल खां व किशुनदासपुर में एक-एक व्यक्ति को जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं ठीक होने वालों की संख्या सिर्फ सात रही। सक्रिय मामलों में भी जबर्दस्त उछाल आया है। सक्रिय केस बढ़कर 264 हो गए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 8469 व ठीक होने वालों की 8078 हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.