अयोध्या, जासं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आएंगे। वह अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम के निरीक्षण से पहले मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट समेत अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी एवं रामलला के दर्शन पूजन के उपरांत जन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, रामपथ का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के टेढ़ीबाजार कौशलेश कुंज, अमानीगंज में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का अवलोकन करेंगे।
सेतु निगम की ओर से निर्माणाधीन बड़ी बुआ समपार (आरओबी) संख्या 112 तथा मोहबरा बाजार समपार (आरओबी)संख्या 111 बी का कार्य भी देखेंगे। मणिरामदास छावनी पहुंच कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से भेंट करेंगे। दोपहर लगभग दो बजे आयुक्त कार्यालय सभागार में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के साथ विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा करेंगे।
बैठक के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क तथा अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क की स्थिति का आकलन करने जाएंगे। विकास प्राधिकरण की ओर से कराये जा रहे दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड के सुंदरीकरण का निरीक्षण करेंगे।