Move to Jagran APP

तालाब खोदाई के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश

बीडीओ ने कहा बरसात से पहले पूरा हो कार्य

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 May 2022 12:56 AM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 12:56 AM (IST)
तालाब खोदाई के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश
तालाब खोदाई के लिए श्रमिक बढ़ाने के निर्देश

अयोध्या: ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा के कार्यों की निगरानी के लिए खंड विकास अधिकारी अमानीगंज रामबरन ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चंद्रप्रकाश मिश्र के साथ कई गांव का निरीक्षण किया। इस समय मनरेगा से जल संचयन के लिए तालाब की खोदाई, बंधा मरम्मत समेत कई कार्य पंचायतों में कराए जा रहे हैं। श्रमिकों के कार्य स्थल पर ही आनलाइन उपस्थिति व कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए बीडीओ विनायकपुर ग्रामपंचायत के बनका तालाब पहुंचे, जहां 60 श्रमिक कार्य करते मिले। प्रधान से तालाब की पटरी पर अनिवार्य रूप से पौधारोपण कराने को कहा। ओरवा में मजदूरों की संख्या महज 30 थी। बीडीओ ने सचिव व ग्राम प्रधान से मजदूर बढ़ाकर बरसात के पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया। धरौली, पूरासुमेरपुर में तालाब के जीर्णोंद्धार के कार्य में भी मजदूरों की संख्या कम मिली। सचिव आशीष मिश्रा से काम में प्रगति लाने के लिए मनरेगा श्रमिकों को जागरूक कर काम करने के लिए कहा। बीडीओ ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए सभी ग्राम पंचायतों का दौरा किया जा रहा है। कई जगह श्रमिकों की संख्या कम दिखी, प्रधान व सचिव को तीन दिन के अंदर मजदूर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। कहा, लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha election banner

रतनपुरतेदुवा में अमृत सरोवर के लिए भूमि पूजन

बीकापुर (अयोध्या): ग्राम पंचायत रतनपुरतेदुवा में ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने अमृत सरोवर के लिए दयाल सागर पर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा, प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाकर शुद्ध जल उपलब्ध कराना वर्तमान सरकार का लक्ष्य है। पर्यावरण में उपस्थित पशु, पक्षी, जीव, जंतु, जंगली जानवर गंदा पानी पीकर बीमार होकर अपनी जान गवां रहे हैं। खेत-खलिहान एवं जंगलों में रहने वाली कई प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं। इसे रोकने के लिए शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की नीयत से अमृत सरोवर का निर्माण हो रहा है। खंड विकास अधिकारी डा. सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि अमृत सागर का निर्माण मनरेगा एवं 15 वें वित्त आयोग से किया जाएगा। सरोवर बनने से मानव से लेकर प्रकृति के सभी जीव जंतु इसका उपयोग कर सकेंगे। इसकी लंबाई 106 मीटर और चौड़ाई 74 मीटर होगी। इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी अवनीश शुक्ल, बद्रीनाथ पांडेय, एपीओ दानिश जमाल, बीटीए बलवीर सिंह, ग्राम प्रधान रामजियावन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंजू वर्मा, अभिमन्यु, अवधेश प्रताप सिंह, राजेश चौधरी, शुभम शुक्ल, रवि कुमार, भीम सिंह रौनक, सृष्टि सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.