Move to Jagran APP

बैंकों में लटकते रहे ताले, कामकाज रहा ठप

रिटायर्ड यूनियन ने महाप्रबंधक कार्यालय के मेन गेट पर धरना प्रदर्शन हुआ। सरकार से फोरजी स्पेक्ट्रम की मांग की। तीसरा संशोधन वेतनमान दिए जाने की गुहार की गई। सरकार की ओर से जीओ कंपनी को बढ़ावा दिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव तिलक राज तिवारी, जिया लाल चौधरी, शिव सहाय ¨सह ने किया। प्रदर्शन में रामचेत यादव, राम शंकर जायसवाल, दलजीत बहादुर ¨सह, अख्तर अली, विजय, उमाशंकर, परमानंद तिवारी, आरपी पाल, डीआर पाल, कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। ऑल इंडिया पोस्टल इम्पलाईज यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानघर के कर्मियों ने हड़ताल की। अध्यक्षता घनश्याम दूबे ने की। इसमें हर¨जदर संह, अशोक कुमार, राजेंद्र तिवारी ने मांगों के बारे में

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 11:48 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 11:48 PM (IST)
बैंकों में लटकते रहे ताले, कामकाज रहा ठप
बैंकों में लटकते रहे ताले, कामकाज रहा ठप

अयोध्या : भारत सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों व नई आर्थिक नीतियों के विरोध में बैंक कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन किया। हड़तालियों ने बैंकों में कामकाज बंद कराया। भारतीय स्टेट बैंक के सामने प्रदर्शन कर एकजुटता दिखाई और सेंट्रल बैंक के सामने सभा की। चेक क्लीयरेंस हाउस बंद रहा। तकरीबन डेढ़ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। अधिकांश एटीएम में धन नहीं था। ग्राहक परेशान रहे। दूसरी ओर पीएनबी के क्षेत्रीय कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

इससे पहले बैंककर्मियों ने इआइवीइए व यूपी बैंक इंपलाइज यूनियन के बैनर तले आंदोलन की शुरुआत की। एसबीआइ से कर्मियों का जुलूस निकला, जो सेंट्रल बैंक पहुंचा और सभा में बदल गया। अगुवाई अध्यक्ष केके रस्तोगी व मंत्री सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने की। रस्तोगी ने कहा कि सरकार कर्मियों की न्यूनतम वेतन 18 हजार किए जाने की मांग की। रस्तोगी ने बैंक, बीमा, रेलवे, दूरसंचार, आदि विभागों में विदेशी निवेश बंद करने की पुरजोर गुहार की। इतना ही नहीं उन्होंने संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मियों को नियमित करने व वेतन समझौते को लागू करने की मांग की। मंत्री सुभाष ने आर्थिक नीतियों की आलोचना और बैंक कर्मचारियों की सेवा शर्तों को कमजोर करने के लिए औद्योगिक विवाद एक्ट में संशोधन कर रही है।

उन्होंने सरकार की गलत नीतियों की कड़ी आलोचना की। संयुक्त मंत्री आरएस दुबे ने कहा कि पहले दिन की तरह ग्रामीण बैंक व निजी बैंक बंद रहे। सभी को सुरेश कुमार, रामगोपाल ¨सह, पवनकुमार ¨सह, अनिल पांडेय, सर्वेश, विकास, रवीेंद्र कुमार, दिनेश तिवारी, शुभम, रामचंद्र, अशोक मिश्र, रामप्रीत, रामप्रकट यादव, नन्हें यादव, ऋषि खरे, सुनील, जितेंद्र, सलमान मौजूद रहे। --------------- ग्रामीण बैंक में रही तालाबंदी - विभिन्न ट्रेड यूनियन के आह्वान पर दो दिनी हड़ताल के दूसरे दिन ग्रामीण बैंक के सबसे बड़े संगठन आरेबिया के आह्वान पर फैजाबाद व अंबेडकरनगर की सभी शाखाएं बंद रही। इसी क्रम में ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर सेवानिवृत्त कर्मचारी श्यामधर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसमें आरके ¨सह, महामंत्री राजेश खत्री, मो.उसमान, एसके त्रिपाठी, मो.कमर, अजय कटारा, मो.अलीम, आशीष त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्र, एससी सहाय ने संबोधित किया।

-------------

बीएसएनएल गेट पर धरना एवं प्रदर्शन -बीएसएन इंपलाइज यूनियन एवं रिटायर्ड यूनियन ने महाप्रबंधक कार्यालय के मेनगेट पर धरना-प्रदर्शन हुआ। सरकार से फोरजी स्पेक्ट्रम की मांग की। तीसरा संशोधन वेतनमान दिए जाने की गुहार की गई। सरकार की ओर से जीओ कंपनी को बढ़ावा दिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव तिलकराज तिवारी, जियालाल चौधरी, शिवसहाय ¨सह ने किया। प्रदर्शन में रामचेत यादव, राम शंकर जायसवाल, दलजीत बहादुर ¨सह, अख्तर अली, विजय, उमाशंकर, परमानंद तिवारी, आरपी पाल, डीआर पाल, कृष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। ऑल इंडिया पोस्टल इम्पलाईज यूनियन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानघर के कर्मियों ने हड़ताल की। अध्यक्षता घनश्याम दूबे ने की। इसमें हर¨जदर संह, अशोक कुमार, राजेंद्र तिवारी ने मांगों के बारे में बताया। इसमें आरडी मौर्या, ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की। इसमें श्रीकांत, दयाराम मौर्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.