Move to Jagran APP

ईद-उल-अजहा कल, घोषित हुआ नमाज का वक्त

अयोध्या हेलाल कमेटी के अनुसार आगामी 12 अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जाएगा। कमेटी के कंवीनर खालिक अहमद खां ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप बकरीद के दिन समय से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जल व बिजली की आपूर्ति कराने की मांग की। बकरीद की मुख्य नमाज ईदगाह सिविल लाइंस शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा व जामा मस्जिद सराय पोख्ता में अदा की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 11:29 PM (IST)Updated: Sun, 11 Aug 2019 06:24 AM (IST)
ईद-उल-अजहा कल, घोषित हुआ नमाज का वक्त
ईद-उल-अजहा कल, घोषित हुआ नमाज का वक्त

अयोध्या : हेलाल कमेटी के अनुसार आगामी 12 अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जाएगा। कमेटी के कंवीनर खालिक अहमद खां ने जिलाधिकारी को पत्र सौंप बकरीद के दिन समय से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जल व बिजली की आपूर्ति कराने की मांग की। बकरीद की मुख्य नमाज ईदगाह, सिविल लाइंस, शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा व जामा मस्जिद सराय पोख्ता में अदा की जाएगी।

loksabha election banner

कमेटी के कंवीनर के अनुसार जीआईसी के निकट सुनहरी मस्जिद में प्रात: 6.45 बजे, धारा रोड स्थित इकरा मस्जिद में 7.00, गुदड़ी बाजार, सालारजंग तेलीटोला, घोसियाना, पुलिस लाइंस, बिलाल मस्जिद सुभाषनगर में 7.30, हबीबिया मस्जिद हैदरगंज में 7.45, सराय पोख्ता तरकारी मंडी, मुगलपुरा मदनी मस्जिद, दाहूरी मस्जिद पुरानी सब्जी मंडी, हमीदिया हसनू कटरा, शाही मस्जिद वजीरगंज, वजीरगंज मस्जिद, बड़ी बुआ स्थित यतीमखाना, मिर्जा मस्जिद अली बाजार, कसाबबाड़ा कॉलेज रोड, कुटिया मस्जिद अयोध्या में 8.00, ऋषिटोला कच्ची मस्जिद व दोराही कुंआ स्थित मस्जिद आलमगीर में 8.15, जामा मस्जिद हसनू कटरा, शहमदार मस्जिद मुगलपुरा अयोध्या, सिविल लाइन स्थित ईदगाह में सुबह 8.45 बजे बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी।

बज्म-ए-सलात राठहवेली, ईदगाह अयोध्या व बेगमपुरा अयोध्या में सुबह 9.00 बजे, रोडवेज स्थित मलंग शाह मस्जिद में 9.15, मोतीबाग की मोती मस्जिद में 9.30, इमातबाड़ा जवाहर अली खां स्थित शिया जामा मस्जिद, चौक स्थित नवाज हसन रजा खां में 10.30 तथा खजूर मस्जिद गुदड़ी बाजार में 10.45 बजे सुबह बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।

इसी तरह ग्रामीण अंचलों में भी नमाज का समय तय किया गया है। जगनपुर में सुबह सात बजे, भदोखर व राजकीय संप्रेक्षण गृह चौक में 7.30, पूराबाजार, काजीसराय, शाहगंज, भेलसर, सहजौरा, रौजागांव, शेखाना रुदौली, बड़ागांव, रौनाही, मस्जिद दरगाह शरीफ, बैंतीकला, कुमारगंज व धमथुवा में आठ बजे, सुफियाना रुदौली में 8.15 बजे, शहनवां, पाराखान, मयाबाजार, मयाबाजार, गोसाईंगंज, मनऊपुर हैदरगंज, जानाबाजार, बीकापुर, अरुवांवा, कुचेरा बाजार, बारुन, अमानीगंज, मिया का पुरवा, दाऊपुर, पैगंबरनगर, सोफियाना रुदौली, सुचित्तागंज, चिर्रा मरकजी मस्जिद, राजेपुर, बाकरगंज, पिपराताल, इनायतनगर, मेहनौना में 8.30 पर बकरीद की नमाज होगी। इसी तरह भीटी अड़हनुपर में 8.45, दर्शननगर, पूराबाजार, भदरसा, मिल्कीपुर, रुदौली, जलालाबाद, फतेपुर सरैया, अब्बासिया सहनवां, पूरा कलंदर, मोरा गयना, मिल्कीपुर, अमानीगंज, फतेहपुर सरैया व सिरसिर में नौ बजे तथा मंडल कारागार में 9.30 बजे प्रात: मंडल कारागार में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.