Move to Jagran APP

अवध विश्वविद्यालय के मेधावियों पर बरसा सोना

फैजाबाद : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में कुल 89 मेधावियों को स्वण्

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 11:46 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 11:46 PM (IST)
अवध विश्वविद्यालय के मेधावियों पर बरसा सोना
अवध विश्वविद्यालय के मेधावियों पर बरसा सोना

फैजाबाद : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में कुल 89 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। छात्रों की अपेक्षा छात्राएं अधिक गोल्ड मेडल हासिल की। कुलाधिपति स्वर्ण पदक से 52 मेधावियों, कुलपति स्वर्ण पदक से 16 को विभिन्न दान स्वरूप स्वर्ण पदक से 16 मेधावियों को भिन्न-भिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने के लिए स्वर्ण पदक दिया गया।

loksabha election banner

कुलाधिपति स्वर्ण पदक पाने वाले में एमए ¨हदी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली उपासना द्विवेदी, अंग्रेजी की ममता, संस्कृत की शीला देवी, उर्दू की सुल्ताना बानो, समाजशास्त्र की पूजा यादव, राजनीतिशास्त्र की मोनी विश्वकर्मा रही। इन छात्राओं को परीक्षा वर्ष 2018 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। इसी तरह एमए प्राचीन इतिहास की प्रतिमा, शिक्षाशास्त्र की निरूपमा मिश्रा, मध्यकालीन इतिहास के मनोज कुमार मिश्र, अर्थशास्त्र की सिमरनजीत कौर, दर्शनशास्त्र के विनय शुक्ल, भूगोल की प्रतिमा दुबे, सैन्य विज्ञान के वैभव श्रीवास्तव, मनोविज्ञान की रीना, गृहविज्ञान की सुमित्रा, संगीत की वंदना पांडेय, चित्रकला की शालिनी त्रिपाठी, परास्नातक के ही भौतिक विज्ञान की हरप्रीत कौर, रसायन विज्ञान की गोल्डी ¨सह, प्राणिविज्ञान की श्वेता, वनस्पति विज्ञान की सुषमिता ¨सह, सूक्ष्मजीव विज्ञान की खान रुकईयाबानो, अतीक, पर्यावरण विज्ञान की हर्षिता ¨सह, गणित की प्रियंका मिश्रा, एमएससी कृषि के मोनू कुमार, स्वायल साइंस एग्रीकल्चर केमेस्ट्री के रवीेंद्र कुमार, एग्रोनॉमी के बालेंदु पांडेय, एनिमल हसबैंड्री के महेश ¨सह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

इसी तरह एमएससी कृषि जेनेटिक्स एंड प्लांटब्री¨डग के धीरेंद्र कुमार, एंटमोलॉजी के हिमांशु वर्मा तथा एमकाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभा ¨सह को भी कुलाधिपति स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया। एमएससी जैव तकनीकी के सौरभ तिवारी, भौतिक इलेक्ट्रानिक्स की मीनाक्षी ¨सह, जैवरसायन के राहुल कुमार, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स के शिवम श्रीवास्तव, गणित एवं सांख्यिकी की शिवानी ¨सह, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व की दिव्या साहू व अर्थशास्त्र एवं ग्रामीणविकास की गरिमा यादव को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए यही पदक दिया गया। इसी क्रम में एमसीए की निधि अस्थाना, एमबीए की रूपा तिवारी, एमएस सर्जरी के डॉ. राहुल भूषण, एमडी मेडिसिन की डॉ. श्रुति संजय जागीरदार, एमडीएस पेरियोडोंटोलॉजी की पूजा ¨सह के साथ ही एमएसडब्लू वार्षिक परीक्षा में आरती पाठक को सर्वाधिक अंक पाने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। एमएसडब्लू आवासीय परिसर के मो. आरिफ, प्रसार शिक्षा की शिवांगी मिश्रा, एमटीए की अनुराधा उपाध्याय, एमसीजे के शशांक मिश्र, एमलिब आवासीय परिसर की स्वाती वर्मा, एमएससी गृहविज्ञान की अनामिका पांडेय, एमपीएड के राहुल ¨सह व एमलिब के संदीप ¨सह को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति रामनाईक ने स्वर्ण प्रदान प्रदान किया।कुलपति स्वर्ण पदक पाने वाले में बीए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले वरुणनेंद्र प्रताप द्विवेदी, बीएससी की प्रज्ञा पांडेय, बीकाम की आश्री शाह, बीटेक आइटी की प्रियंका ¨सह, बीटेक एमइ के अंकित कुमार यादव, सीएस के अविलाष शर्मा, इसी ट्रेड की प्रीति ¨सह है। बीएससी कृषि के शिवेंद्र ¨सह, गृहविज्ञान की स्नेहा श्रीवास्तव को सर्वाधिक अंक पाने के लिएकुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2017 की बीएड् की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली आराधना व इसी वर्ष की त्रिवर्षीय एलएलबी की अनन्या शाह व वर्ष 2015 बीडीएस की गुलनाज हुसैन और सत्र 2012-13 बैच की एमबीबीएस की आयुषी मिश्रा को कुलपति स्वर्ण पदक दिया गया। इसी तरह वर्ष 2018 बीलिब आवासीय परिसर के वेदप्रकाश मिश्र, बीपीइ की काजल पांडेय व बीलिब के राजकमल को कुलपति स्वर्ण प्रदान किया गया।

दूसरी ओर एमए ¨हदी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली उपासना द्विवेदी को रणंजय स्वर्ण पदक, एमए संस्कृत में शीलादेवी को रणवीर स्वर्ण पदक और एमए अंग्रेजी की ममता को साहित्य महारथी डॉ. रामशंककर तिवारी स्वर्ण पदक दिया गया। एमए प्राचीन इतिहास में अव्वल रही प्रतिमा को गणेशदत्त शुक्ल स्वर्ण पदक, एमए इतिहास, संस्कृति व पुरातत्व में सर्वाधिक अंक पाने वाली दिव्या साहू को डॉ. विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसी तरह एमएससी रसायन विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्रदान करने वाली गोल्डी ¨सह को डॉ. डीएस भाकुनी स्वर्ण पदक, एमएससी गणित एवं सा¨ख्यकी में सर्वोच्च अंक पाने वाली शिवानी ¨सह को इएस चंद्रशेखर स्वर्ण पदक, बीए में अव्व्ल रहे वरुणेंद्र प्रकाश द्विवेदी को सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक, बीएससी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रज्ञा पांडेय को राजा जगदंबिका प्रताप नारायण स्वर्ण पदक, बीकाम में अव्वल रही आश्री शाह को सर पदमपत ¨सहानिया स्वर्ण पदक, बीएससी प्राणि विज्ञान में आलोक त्रिपाठी को सर्वाधिक अंक पाने वाले रमेंद्रमोहन मिश्र स्वर्ण पदक, एमबीए में अव्वल रही रूपा तिवारी को गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक, एमबीए मार्कें¨टग के अक्षय गोयल व मोनिस खान को राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक, स्नातक स्तर पर संगीत विषय में प्रथम रही रितिका मिश्रा को स्वर्गीय विष्णु कुमार कपूर स्वर्ण पदक, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास की गरिमा यादव को स्वर्गीय रामकृष्ण सिन्हा व एमए अर्थशास्त्र में सिमरनजीत कौर को एसपी तिवारी स्मृतिस्वर्ण पदक प्रदान किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.