Move to Jagran APP

अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण होगा

फैजाबाद : राज्यसभा सदस्य अमर ¨सह ने रविवार को उम्मीद जताई कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का नि

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Dec 2017 12:10 AM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2017 12:10 AM (IST)
अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण होगा
अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण होगा

फैजाबाद : राज्यसभा सदस्य अमर ¨सह ने रविवार को उम्मीद जताई कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ न कभी चुनाव हारे हैं और न कभी हारेंगे। वे बोले यूपी में योगी की सरकार है न कि भोगी की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तभी समाप्त होगा जब मध्याह्न भोजन के ठेकेदार नवीन खंडेलवाल व शराब व्यवसायी चड्ढा का सामाज्य ध्वस्त नहीं होगा। सांसद ने कहा कि सरकार बदलते ही ऐसे लोग पाला बदल लेते हैं। अधिकारी इनसे साझेदारी कर भ्रष्टचार को बढ़ावा देते हैं। वे फैजाबाद से मयाबाजार जाते समय एक निजी स्कूल के सामने पत्रकारों से मुखातिब थे।

loksabha election banner

सिलौनी में आयोजित पूर्वांचल क्षत्रिय महासम्मेलन में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग से जा रहे सांसद अमर ¨सह का स्वागत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. एचबी ¨सह व प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाटेश्वरी ¨सह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया। डॉ. एचबी ¨सह ने पगड़ी व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से महासभा के प्रांतीय महामंत्री डॉ. दिलीप ¨सह, जगमोहन ¨सह, केएन ¨सह, दिवाकर ¨सह, पाटेश्वरी ¨सह, डॉ. अनिल ¨सह, विक्रम ¨सह व रामउजागिर ¨सह सहित सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मयाबाजार एवं पूराबाजार संवादसूत्र के अनुसार पूर्वांचल क्षत्रिय महासम्मेलन में सांसद ने कहा कि तीर, तलवार, बंदूक का जमाना नहीं रहा। बच्चों में संस्कार एवं शिक्षा अंकुरित कर क्षत्रिय समाज सृजन में योगदान दें, तभी समाज का देश व प्रदेश में पुन: गौरवशाली इतिहास कायम रह पाएगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज जब अपनी मर्यादा भूला तो देश में मुगल शासन का आरंभ हुआ, जिसका नतीजा रहा कि हमारी ¨हदू संस्कृति का क्षरण हुआ। उन्होंने कहा कि शोषित समाज की रक्षा करना ही क्षत्रिय समाज का धर्म है। अपने पुराने साथी मुलायम ¨सह यादव पर हमलावर ¨सह ने कहा कि महाभारत गवाह है कि कर्ण ने दुराचारी दुर्योधन का साथ दिया, ¨कतु जब अयोध्या में सरयू का पानी लाल हुआ तब सौभाग्य से मैं सपा का सदस्य नहीं था, इसलिए अत्याचार में मैं दोषी नहीं बना। अयोध्या में राममंदिर निर्माण में क्षत्रिय समाज से अग्रणी भूमिका निभाने का निवेदन कर अपने बदले तेवर से सबको अचंभित कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम समस्त त्रिलोक के आराध्य हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होना ही चाहिए। इससे पूर्व सांसद ने बरुवार वंश के कुल देवता करियाबाबा मंदिर पर माथा टेका व संघ के निर्माणाधीन बारातघर में अपनी सांसद निधि से 11 लाख रुपये देने का एलान किया। कार्यक्रम को गुरुप्रसाद ¨सह, राजेश ¨सह, नरेंद्रबहादुर ¨सह, लालबिहारी ¨सह, जंगबहादुर ¨सह, बाबबक्स ¨सह, कुवंर बहादूर ¨सह, जगदीश ¨सह, अशोक ¨सह, भगवानबक्श ¨सह, चंद्रप्रकाश ¨सह, आलोक ¨सह आदि ने संबोधित किया। रामविभूति ¨सह के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समरबहादुर ¨सह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम व महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से हुआ। आयोजक मंडल ने 51 किलोग्राम फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ अनुराग ¨सह अन्नू ने तलवार भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर अखिलेश ¨सह, मीडिया प्रभारी रामकेर ¨सह, पीयूष ¨सह राजन, बृजेंद्र ¨सह, नीरज ¨सह, नवीन ¨सह, विकास ¨सह, सुनील ¨सह मौजूद रहे।

सोहावल संवादसूत्र के अनुसार सांसद अमर ¨सह का युवा मजदूर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय ¨सह के नेतृत्व में पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में समाजसेवी कल्लू खां, रामनरेश यादव, अमित यादव, रामनरेश यादव, अनिल ¨सह, जयंत ¨सह, धर्मेंद्र, रामकिशोर, ओमप्रकाश मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.