Move to Jagran APP

अखिलेश ने टक्कू के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Dec 2020 10:50 PM (IST)Updated: Tue, 15 Dec 2020 10:50 PM (IST)
अखिलेश ने टक्कू के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि
अखिलेश ने टक्कू के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

अयोध्या : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ से लौटते वक्त पार्टी के उस कार्यकर्ता के घर जाना न भूले जिसकी एक वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी। गोसाईंगंज विस क्षेत्र के ब्लॉक मया के अदमापुर गांव पहुंच स्व. टक्कू यादव के परिवार से मिले। घर पहुंचे पूर्व सीएम ने टक्कू के चित्र पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना जताते हुए पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताया। उसके पिता अरुण यादव, भाई अमन यादव, चाचा अनिल यादव से वार्ता कर मदद का आश्वासन दिया।

loksabha election banner

सपा नेता इंद्रपाल यादव ने बताया कि टक्कू की हत्या के बाद उसके परिवार को लखनऊ बुलाकर पांच लाख की आर्थिक मदद भी की थी। उसी वक्त गांव आने का वादा किया था। आजमगढ़ से लौटते वक्त उन्हें जब टक्कू की हत्या की उन्होंने याद दिलाया तो अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच उसके घर ले चलने को कहा। पूर्व सीएम के टक्कू के घर पहुंचने से पहले एमएलसी लीलावती कुशवाहा, विजय बहादुर वर्मा, मो. शोएब खान, मंसाराम यादव, सियाराम निषाद, अजीत पटेल, जगन्नाथ पाल, संदीप यादव सनी, मोहित यादव, राजकुमार पटेल, मुकेश यादव, जुनैद खां वहां मौजूद रहे। कटियार ने अखिलेश के रुख को स्वागतयोग्य बताया अयोध्या : मंदिर आंदोलन और हिदुत्व के आतिशी प्रवक्ता रहे राज्यसभा के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार ने सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रुख को स्वागतयोग्य बताया है। कटियार का इशारा अखिलेश यादव को उस बयान को ओर था, जिसमें उन्होंने मयपरिवार के रामलला के दर्शन की बात कही है।

मंगलवार को आजमगढ़ से लौटते समय रामनगरी की सीमा पर मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री का रामलला के प्रति अनुराग भाजपा पर हमला बोलते हुए अर्पित हुआ। उन्होंने रामलला के दर्शन की इच्छा जताते हुए यह भी कहा था कि श्रीराम अथवा कृष्ण किसी की जागीर नहीं हैं और वह सबके हैं। सपा के भी, कांग्रेस के भी और भाजपा के भी। कटियार ने कहा, अखिलेश का यह रुख वस्तुत: सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का विस्तार है और हम शुरू से ही यह कहते रहे कि भगवान श्रीराम सभी हिदुओं के आराध्य ही नहीं, सभी भारतवंशियों के पूर्वज भी हैं।

अखिलेश यादव के प्रशंसक एवं करतलिया भजनाश्रम के महंत रामदास त्यागी कहते हैं, अखिलेश ने सदैव संतों का सम्मान किया है और रामनगरी उनकी प्राथमिकताओं में रही है। यह स्पष्ट करने के लिए रामदास सरयू के घाटों का निर्माण, भजन संध्या स्थल और रामनगरी में बिजली की लाइन अंडरग्राउंड कराये जाने की ओर ध्यान दिलाते हुए कहते हैं, यह सारा काम अखिलेश सरकार की देन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.