अयोध्या : डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में फौजियों के बच्चों के लिए संचालित कोबरा प्री प्राइमरी स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत लेफ्टिनेंट कर्नल एनके शर्मा ने प्रधानाचार्य को डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपा। लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि इस राशि से बच्चों को कंप्यूटर और डिजिटल लर्निंग की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर ज्ञानोदय ¨सह भी मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के कारपोरेट सोशल रिस्पांबिलिटी कार्यक्रम के तहत देश के 17 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनके लिए करीब 70 लाख रुपये का आवंटन किया जा चुका है।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप