Move to Jagran APP

दीक्षा समारोह में 106 मेधावियों पर बरसा सोना

अयोध्या दीक्षा समारोह में 63 मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक 26 को कुलपति व 17 को दानस्वरूप स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया। कुलाधिपति स्वर्ण पदक पाने वालों में वर्ष 2018 एमएस सर्जरी कोर्स में टॉप करने वाले अतीब सिंह एमडी पैथोलॉजी की दीप्ति त्रिपाठी एमडीएस ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल की शमिता दुबे एमएससी गृह विज्ञान चाइल्ड डेवलपमेंट की प्रिया वर्मा एमएससी नर्सिंग की ज्योति मोइज एमपीएड की प्रियंका शर्मा एमएड की मनप्रीति कौर हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 11:21 PM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:21 PM (IST)
दीक्षा समारोह में 106 मेधावियों पर बरसा सोना
दीक्षा समारोह में 106 मेधावियों पर बरसा सोना

अयोध्या : दीक्षा समारोह में 63 मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 26 को कुलपति व 17 को दानस्वरूप स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

कुलाधिपति स्वर्ण पदक पाने वालों में वर्ष 2018 एमएस सर्जरी कोर्स में टॉप करने वाले अतीब सिंह, एमडी पैथोलॉजी की दीप्ति त्रिपाठी, एमडीएस ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल की शमिता दुबे, एमएससी गृह विज्ञान चाइल्ड डेवलपमेंट की प्रिया वर्मा, एमएससी नर्सिंग की ज्योति मोइज, एमपीएड की प्रियंका शर्मा, एमएड की मनप्रीति कौर हैं।

इसी तरह वर्ष 2019 में एमए हिदी के वशिष्ठ यादव, एमए अंग्रेजी की शिवांगी सिंह, एमए संस्कृत के गौरव पाठक, उर्दू की नवसीन फातिमा, समाजशास्त्र के आदेश पटेल, राजनीति शास्त्र के ऋषि कुमार, एमए प्राचीन इतिहास के अवनीश तिवारी, शिक्षाशात्र के आशीष शर्मा, मध्यकालीन इतिहास की नम्रता मिश्रा, अर्थशास्त्र के फरहीन रिजवी, दर्शनशास्त्र के अमरबहादुर व सिद्धांतनाथ, भूगोल की तुलिका प्रजापति, रक्षा स्त्रांतेजिक अध्ययन की अर्पिता सिंह, मनोविज्ञान की सुमनरानी गुप्ता, गृह विज्ञान की अनामिका द्विवेदी, संगीत गायन की अभिलाषा पांडेय, चित्रकला की सविता देवी को सर्वाधिक अंक पाने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2019 में एमएससी भौतिक विज्ञान की रुचि मिश्रा, रसायन विज्ञान की विनीता सिंह, वनस्पति विज्ञान की वरुणा, सूक्ष्य जीव विज्ञान की सबा फातिमा, पर्यावरण विज्ञान की अमन तौसिबा, गणित की स्वेता पाल, कृषि हार्टीकल्चर के अक्षय कुमार, स्वायल साइंस एडं एग्रीकल्चर कमेस्ट्री की मोहतुल वरुनाली शमराव, एग्रोनॉमी के अंकित कुमार, एनीमल हसब्रेंड्री व डेयरिग की कुमारी वैशाली श्रीवास्तव, जेनटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिग के आदेश श्रीवास्तव, एनटोनॉजी के रत्नाकर पाठक को अपने विषय में टॉप करने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला।

एमकाम की निमिषा गोयल, एमसीए आवासीय परिसर की रूपाली सोनी, एमएससी गृह विज्ञान फूड एंड न्यूट्रीशन की अंजलि, इसी क्लास के चाइल्ड डेवलपमेंट की गुंजन पांडेय, एमबीए आवासीय परिसर की राखी सिंह, एमएससी जैव तकनीकी आवासीय परिसर के देवांशु पटेल, जैव रसायन विज्ञान की कहकशा कलीम, गणित एवं सांख्यिकी कैंपस के मुनव्वर जमाल, एमए इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व की एकता शुक्ला, एमए अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास के अभिनव द्विवेदी, एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान की नीतू शुक्ला, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की श्रद्धा पांडेय, एमसीजे की शोभा गुप्ता, एमएसडब्लू के प्रमोद कुमार पांडेय, प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास के मनीष कुमार जायसवाल, एमटीए के गुलाबचंद, एमएससी भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स की अंजली को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला।

वर्ष 2019 में ही एमलिबआइएससी के रोहित मिश्रा, एमएसडब्लू के अमित शर्मा, एमलिब आइएससी आवासीय परिसर की ऋजु पांडेय, एमएससी प्राणि विज्ञान की सोनाली सिंह, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स आवासीय परिसर की शशि वर्मा, एमटेक के एमई ब्रांच के अवनीश पांडेय, इसी कोर्स के ईसी ब्रांच की दीपिका वर्मा, सीएस ब्रांच की अंशिता शुक्ला, एमटेक आइटी ब्रांच की संध्या रावत को टॉप करने के लिए यह स्वर्ण पदक दिया गया।

कुलपति स्वर्ण पदक पाने वालों में वर्ष 2019 बीए की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली नलिनी पांडेय, बीएससी की प्रज्ञा वर्मा, बीकाम की प्रीति सिन्हा, बीटेक आइटी ब्रांच के सोमेश मिश्रा, एमई ब्रांच के सौरभ पाल, सीएस ब्रांच की रजनी कुमारी, ईसी ब्रांच की श्वेता सिंह हैं। इसी तरह एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्क्रम में टॉप करने वाली अमिषा तिवारी, बीएससी कृषि के शक्ति सिंह, बीएससी गृह विज्ञान की तस्मिया इशरत को भी कुलपति स्वर्ण पदक मिला। वर्ष 2018 की एलएलबी त्रिवर्षीय टॉपर विभा सिंह, एमबीबीएस के वर्ष 2013-14 की परीक्षा की टॉपर आख्या पांडेय, वर्ष 2012-13 की बीडीएस की टॉपर सोनालिका श्रीवास्तव, वर्ष 2018 की बीएड टॉपर आकांक्षा यादव, इसी वर्ष के एलएलबी पंचवर्षीय कोर्स में सर्वाधिक अंक पाने वाले दीपक कुमार, बीएससी नर्सिंग के कुंदन सिंह व बीएससी पीबी नर्सिंग की टॉपर अभिलाषा स्टिफन व वंदना पटेल, बीएससी एमएलटी में सर्वोच्च अंक पाने वाले आदर्श श्रीवास्तव को यह पदक मिला।

वर्ष 2019 बीपीई में सर्वाधिक अंक पाने वाली रुचिका शर्मा, बीबीए की सोना कुमारी रोचलानी, बीसीए की आंचल मेहर, बीलिबआइएससी आवासीय परिसर की सौम्या श्रीवास्तव व राणा कुंवर सिंह को टॉप करने के लिए कुलपति स्वर्ण पदक दिया गया। वर्ष 2017 बीसीए की टॉपर असिता सिंह व वर्ष 2018 बीपीएड के टॉपर स्कंद कुमार तिवारी को यह स्वर्ण पदक दिया गया।

------------------------

..इन्हें भी मिले सम्मान -दीक्षा समारोह में एमए हिदी में सर्वाधिक अंक पाने वाले वशिष्ठ यादव को रणंजय स्वर्ण पदक, एमए संस्कृत में सर्वाधिक अंक पाने वाले गौरव पाठक को रणवीर स्वर्ण पदक, एमए अंग्रेजी की शिवांगी सिंह को साहित्य महारथी डॉ. रमाशंकर तिवारी स्वर्ण पदक, एमए प्राचीन इतिहास के अवनीश तिवारी को गणेशदत्त शुक्ल स्वर्ण पदक, एमएससी रसायन विज्ञान की विनीता सिंह को डॉ. डीएस भाकुनी स्वर्ण पदक, बीए की टॉपर नलिनी पांडेय को सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक, बीएससी की टॉपर प्रज्ञा वर्मा को राजा जगदंबिकाप्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीकाम में सर्वोच्च अंक पाने वाली प्रीति सिन्हा को सर पदमपत सिंहानिया स्वर्ण पदक, बीएससी प्राणि विज्ञान की टॉपर रूबी यादव को रमेंद्रमोहन मिश्र स्वर्ण पदक, स्नातक स्तर पर संगीत विषय की परीक्षा में टॉप करने वाली साक्षी शुक्ला को स्वर्गीय विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक, एमए अर्थशास्त्र की फरहीन रिजवी को स्वर्गीय एसपी तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक, एमबीए आवासीय परिसर की राखी सिंह को गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक, एमए इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व कैंपस की एकता शुक्ला को डॉ. विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक, एमएससी गणित एवं सांख्यिकी के मुनव्वर जमाल को इएस चंद्रशेखर स्वर्ण पदक, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास के अभिनव द्विवेदी को स्वर्गीय रामकृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक, एमबीए मार्केंटिग के अभिषेक नाग को स्वर्गीय राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक, एमए राजनीति शास्त्र के ऋषि कुमार को स्वर्गीय डॉ. प्रदीप कुमार सिंह स्मृति स्वर्ण पदक दे सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.