Move to Jagran APP

केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में दलित के घर खाना खाया, सपा का दुर्ग भेदने की कोशिश

इटावा के बसरेहर कैलामऊ में दो सगी बहनों की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने पीडि़त परिवार को दस लाख रुपया की सहायतार्थ धनराशि प्रदान की।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 22 Apr 2018 05:24 PM (IST)Updated: Sun, 22 Apr 2018 05:33 PM (IST)
केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में दलित के घर खाना खाया, सपा का दुर्ग भेदने की कोशिश
केशव प्रसाद मौर्य ने इटावा में दलित के घर खाना खाया, सपा का दुर्ग भेदने की कोशिश

इटावा (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में थे। यहां पर उन्होंने दलित के घर पर भोजन करने के साथ ही समाजवादी पार्टी की ताकत को भी कम करने का प्रयास किया।

loksabha election banner

इटावा के बसरेहर कैलामऊ में दो सगी बहनों की हत्या के बाद उनके घर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने पीडि़त परिवार को दस लाख रुपया की सहायतार्थ धनराशि प्रदान की। इनकी मां महारानी देवी ने पति व पुत्र की हत्या की आशंका जताई ।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में थे। यहां सबसे पहले वह उस पीडि़त परिवार से मिले जिस परिवार की दो सगी बहनों की चार दिन पहले हत्या कर दी गयी थी। उन्होंने बेटियों के पिता रामकिशोर शाक्य को पांच-पांच लाख रुपया की चेक प्रदान करने के साथ ही इस परिवार को सांत्वना दी।

इसके बाद सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मिले। उनके यहां पर कुछ चुनिंदा ही कार्यकर्ता से ही मिलने पर आम कार्यकर्ता में नाराजगी रही। इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग की 5 सड़कों के साथ 19 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण भी किया। जिले में 2017-18 में जो सड़कें तैयार हुई हैं उन पर 3981.73 लाख रुपए खर्च किया गया है।

भाजपा 2019 में 73 से अधिक सीट जीतेगी

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन 2019 में फेल होगा। भाजपा उत्तर प्रदेश के 73 से अधिक सीट जीतकर एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी। विधान सभा चुनाव में सपा का कांग्रेस से गठबंधन फेल हो चुका है।

प्रदेश की जनता इन गठबंधनों को देख चुकी है। प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी को नहीं करने दिया जाएगा। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में हमारी सरकार के कार्यकाल में व्यापक सुधार हुआ है।

दलित के घर खाना खाकर की सपा का किला ढहने की कोशिश

डिप्टी सीएम समाजवादियों का गढ़ तोडऩे के लिए राजनीतिक दांव भी खेले। उन्होंने कुनेरा गांव में दलित बांकेलाल दिवाकर के घर पर जमीन में बैठ कर खाना खाया और यह संदेश देने की कोशिश की कि भाजपा दलितों के साथ है। इसके बाद उन्होंने अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।

अखिलेश की सफारी पर केशव की नजर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी पर सरकार बदलने के बाद एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया है और इसका विकास रुक चुका। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज सफारी का भी दौरा किया। उनके सफारी दौरे से इसके भविष्य को लेकर उम्मीदें जागी हैं।

350 हेक्टेयर में 324 करोड़ रुपए खर्च करके बनाए गए इटावा सफारी पार्क को सुखद भविष्य के लिए वर्तमान सरकार की नजरें इनायत करने का इंतजार है। एक वर्ष से सफारी के उद्घाटन की तैयारी चल रही है लेकिन अभी तक इसे पर्यटकों के लिए खोला नहीं जा सका है।

वहीं सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने डिप्टी सीएम से डाक बगले में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मुलाकात राजनैतिक नही व्यक्तिगत थी। कुरेदने पर बोले डिप्टी सीएम किसी दल का नही प्रदेश का होता है, कोई भी अपनी बात कहने के लिए मिल सकता है।

कहां कितनी खर्च हो रही धनराशि

लोक निर्माण विभाग ने जो सड़कें तैयार कराई गई हैं उसमें इटावा में सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग से ग्वालियर मोड़ तक दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ीकरण का कार्य किया गया है। काम मार्च 2018 में पूरा हो गया था और 1438.42 लाख रुपए खर्च किया गया है। आगरा के बाह-उदी मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का 1883 लाख, मानिकपुर सितौरा मार्ग पर 47.92 लाख, जसवंतनगर में कर्री छिमारा मार्ग से बाबा नगला होते हुए चतुरी मार्ग पर 91.44 लाख रुपया खर्च हुआ है।

इसके साथ जसवंतनगर-सैफई-ललखौर-अमरसीपुर मार्ग पर 191.85 लाख, करहल-किशनी मार्ग से कर्री-छिमारा मार्ग पर 52.88 लाख, कर्री छिमारा मार्ग से सिसिया बरौलीकला-मोहब्बतपुर मार्ग पर 28.16 लाख, गींजाचौबेपुर धनुआ मार्ग पर 53.75 लाख, इटावा-मैनपुरी मार्ग से नगला भूरे मार्ग पर 24.14 लाख, खेड़ा बुजुर्ग मार्ग से नगला जगन तक सड़क निर्माण में 24.14 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.