Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah Encounter: मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली; चोरी की भैंस बरामद

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:41 AM (IST)

    इटावा के बसरेहर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ रम्पुरा गांव के पास हुई जब पुलिस ने चोरी की भैंस ले जा रहे पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

    Hero Image
    मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

    जागरण संवाददाता, इटावा। बसरेहर क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। दोनों गिरफ्तार बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

    पुलिस ने उनसे चोरी की गई भैंस पिकअप वाहन, हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। शहर के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के नगला भिखन गांव से मंगलवार रात को हुई चोरी के बाद यह बदमाश पिकअप वाहन से भैंंस को लेकर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इन्हें रम्पुरा गांव के पास रोका तो इन लोगों ने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे दोनों के दोनों पैरों में गोलियां लगीं। गिरफ्तार बदमाशों में चांद मियां पुत्र टैनी उम्र 26 वर्ष निवासी चमन नगरिया अलीगंज जनपद एटा व आरिश पुत्र शानू अंसारी निवासी अलीगंज एटा हैं। इनके पास से चोरी का पिकअप वाहन, भैंस, दो तमंचे व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।

    थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों पर कई आपराधिक मामले में दर्ज हैं, इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।