Move to Jagran APP

अंग्रेजी में ढाई हजार ने छोड़ दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : बोर्ड परीक्षा के आठवें दिन हाईस्कूल के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में बड़ी संख्

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 07:02 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 07:02 PM (IST)
अंग्रेजी में ढाई हजार ने छोड़ दी परीक्षा
अंग्रेजी में ढाई हजार ने छोड़ दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, इटावा : बोर्ड परीक्षा के आठवें दिन हाईस्कूल के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ गये। दोनों पालियों में 2503 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल की पहली पाली में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। 74 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार 632 परीक्षार्थियों में से 23 हजार 213 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 2419 अनुपस्थित रहे। 6 सचल दल दस्तों द्वारा 19 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

तीन परीक्षा केंद्रों रमेश चंद्र इंटर कालेज निवाड़ी कला, एसडीडी इंटर कालेज सालिमपुर, सुभाष इंटर कालेज विक्रमपुर पर नकल की सूचना मिलने पर सचल दस्तों द्वारा पूरे समय उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में परीक्षा कराई गई। इसी प्रकार दूसरी पाली में इंटरमीडिएट व्यवसायिक शिक्षा व गृह विज्ञान की परीक्षा में 35 परीक्षा केंद्रों पर 1023 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 939 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 84 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों का तीन सचल दल के द्वारा निरीक्षण किया गया इनमें नीता कटारिया, पूरन ¨सह पाल शामिल थे। शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार यादव उप शिक्षा निदेशक संस्कृत निदेशालय प्रयागराज द्वारा सचल दल प्रभारी डा. मुकेश यादव के साथ प्रथम पाली में एचकेएसडी इंटर कालेज नगला भग्गी, गांधी आदर्श इंटर कालेज लवेदी, रॉयल हैप्पी किड्स इंटर कालेज लखना, बाबूराम सरस्वती इंटर कालेज बकेवर, जनता विद्यालय इंटर कालेज बकेवर व दूसरी पाली में राजकीय इंटर कालेज, जीजीआईसी, आर्य कन्या, शेरावाल इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी की गई। वहीं राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक जितेंद्र ¨सह ने परीक्षा प्रभारी अवधेश कुमार के साथ फ्लाइंग टीम निधि चतुर्वेदी, सतीश पोरवाल, महेंद्र पाल, जयकुमार गुप्ता के साथ परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.