Move to Jagran APP

कैमरों के खौफ में 4100 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ¨हदी परीक्षा में केंद्रों

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Feb 2019 09:49 PM (IST)Updated: Tue, 12 Feb 2019 09:49 PM (IST)
कैमरों के खौफ में 4100 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान
कैमरों के खौफ में 4100 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

जागरण संवाददाता, इटावा : मंगलवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ¨हदी परीक्षा में केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का भय परीक्षार्थियों में साफ तौर पर दिखा। दूसरे दिन दोनों पालियों में लगभग 4100 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ गए। केंद्रों पर छह सचल दलों द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी जगह सीसीटीवी चलते हुए पाए गए।

loksabha election banner

प्रथम पाली में संगीत गायन में 74 परीक्षा केंद्रों पर 24919 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 22597 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2322 अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा में छह सचल दलों के द्वारा 29 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रथम दल में राजू राणा जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा बांके बिहारी इका लुखरियाई, गिरवर ¨सह रामनरेश इका साम्हो, बलबंत महाराज ¨सह इका नगला विधी साम्हो, तेज ¨सह इका सुमन बिहार सिरकौरा, पं. रमेश चंद्र इका निवाड़ीकलां, रामऔतार इका निवाड़ीकलां, बिहारी जी इका अहेरीपुर का, अजय कुमार ¨सह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा निरंजन इका निरंजननगर, श्री गांधी आदर्श इका लवेदी का,

नीता कटारिया प्रधानाचार्य द्वारा जसवंतनगर क्षेत्र के, बबिता प्रधानाचार्य द्वारा ताखा क्षेत्र के, डा. मुकेश यादव प्रधानाचार्य द्वारा महेवा क्षेत्र के पूरन ¨सह पाल प्रधानाचार्य द्वारा सैफई क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। द्वितीय पाली में ¨हदी एवं सामान्य ¨हदी इंटरमीडिएट में 18827 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 17052 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1775 अनुपस्थित रहे। उक्त परीक्षा में सचल दलों के द्वारा 11 परीक्षा केंद्रा का निरीक्षण किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल केके गुप्ता के द्वारा मां शारदा देवी इंटर कालेज बन्ना पक्काताल, भगवती देवी बालिका इंटर कालेज ढकपुरा, उपशिक्षा निदेशक के द्वारा महेवा ब्लाक के चार केंद्रों का निरीक्षण किया गया। शहर के एसडी इंटर कालेज केंद्र पर परीक्षा प्रधानाचार्य संजय शर्मा की कड़ी निगरानी में चलती पाई गई। परीक्षार्थियों के जूते कक्ष के बाहर ही उतरवा दिए गए। संजय शर्मा ने बताया कि पर्यवेक्षक बाल कृष्ण कटारा, परीक्षा प्रभारी अखिलेश शुक्ला, अर¨वद तिवारी, धर्मेंद्र चौधरी, सुशील कुमार दुबे ने परीक्षा में सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.