Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: यूपी के इटावा में पुल‍िस की लुटेरे से हुई मुठभेड़, फायरिंग में आरोप‍ित के पैर में लगी गोली, अस्‍पताल में भर्ती

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 08:25 AM (IST)

    यूपी के इटावा में बुधवार देर रात पुल‍िस की बाइ‍क सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। पुल‍िस को देखकर लुटेरे ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे के भी पैर में गोली लगी है। वहीं एक गोली मुठभेड़ में शाम‍िल इंस्‍पेक्‍टर की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी लगी है। लुटेरे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें उसपर करीब 19 मुकदमें दर्ज हैं।

    Hero Image
    Etawah News: यूपी के इटावा में पुल‍िस की लुटेरे से हुई मुठभेड़

    जेएनएन, इटावा। पुलिस ने बकेवर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रात 12 बजे करीब अपराधी शिवम सविता पुत्र उमा नारायण सविता उम्र 29 वर्ष व्यासपुर गांव के पास बाइक से जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा गया जिस पर उसने फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बकेवर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। उन्होंने बताया कि घेराबंदी में क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला, महेवा चौकी इंचार्ज कपिल कुमार भी मौजूद थे। मुठभेड़ में दबोचा गया आरोप‍ित ग्राम व्यासपुर थाना बकेवर का रहने वाला है।

    शिवम सविता ने एक सप्ताह पूर्व जसवंतनगर में बस में लूटपाट की थी। उस पर कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। लुटेरे के पास से 17 हजार रुपए नगद , एक तमंचा, बाइक बरामद हुई है। घायल अवस्था में शिवम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस को उसकी काफी दिन से तलाश थी।

    ये भी पढ़ें: COP28: जलवायु सम्मेलन में 200 देश शामिल, PM Modi करेंगे शिरकत; कार्बन उत्सर्जन और जीवाश्म ईंधन पर होगी चर्चा

    ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: छह दिनों का युद्धविराम खत्म, मध्यस्था के लिए जुटे कतर; मिस्त्र और अमेरिका, अब नई शर्त पर छोड़े जाएंगे पुरुष