Move to Jagran APP

आगरा की सीमा पर खुली पुलिस की चौकी

संवादसूत्र, उदी : जनपद की आगरा सीमा पर थाना पछायगांव क्षेत्र में गुरुवार को पुरा मुरोंग गांव

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Apr 2018 06:36 PM (IST)Updated: Thu, 05 Apr 2018 06:36 PM (IST)
आगरा की सीमा पर खुली पुलिस की चौकी
आगरा की सीमा पर खुली पुलिस की चौकी

संवादसूत्र, उदी : जनपद की आगरा सीमा पर थाना पछायगांव क्षेत्र में गुरुवार को पुरा मुरोंग गांव में एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने नई पुलिस चौकी का विधिवत पूजा के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। वाईफाई सेवा से युक्त इस पुलिस चौकी को प्रदेश की पहली पुलिस चौकी माना जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि दो जिलों की सीमा पर चौकी का निर्माण होने से इलाके में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता को भय से राहत मिलेगी। इसके साथ ही पुलिस की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। छोटे घरेलू विवादों को आपस में बैठकर ही निपटाएं, इनसे ही बड़े अपराध जन्म लेते हैं। पुलिस की जहां आवश्यकता हो वहां पर उसका सहयोग लिया जाए। कहीं न कहीं अच्छे संस्कार न मिल पाने व छोटे-मोटे विवादों पर ध्यान न दिए जाने से लोग अपराध की ओर मुड़ जाते हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार दें। पुलिस को मित्र मानकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि चौकी का निर्माण काफी अच्छे ढंग से किया गया है। इसके लिए थाना पछायगांव प्रभारी सूर्यप्रताप ¨सह बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश ¨सह अत्री, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर एसएन वैभव पांडेय, क्षेत्राधिकारी भरथना विकास जायसवाल, आरआई र¨वद्र ¨सह, थाना प्रभारी बढ़पुरा सुशील कुमार योगी, थाना प्रभारी बसरेहर विनय दिवाकर, थाना प्रभारी ऊसराहार सतीश राठौर मौजूद रहे। कुएं का भी जीर्णोद्धार कराया चौकी निर्माण के साथ वहां पर स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने कुएं का निर्माण कराया गया है जिसे कोरी का कुआ कहा जाता है। हालांकि कुएं में कई वर्षों से पानी नहीं है परंतु क्षेत्रीय लोग इसे अपनी धरोहर मानते हैं। कभी इस कुएं पर दूर दराज से आकर लोग अपनी प्यास बुझाते थे। एसएसपी द्वारा कुएं का जीर्णोद्धार को देखकर उसे अच्छा बताया गया। चौकी के आसपास पीपल आदि के वृक्ष लगे होने पर उस स्थान को रमणीक बताया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.