Move to Jagran APP

परीक्षार्थियों के मैदान छोड़ने का सिलसिला जारी

जागरण संवाददाता, इटावा : यूपी बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन भी सीसीटीवी कैमरे व वॉयस रिकार्ड

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 07:41 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 07:41 PM (IST)
परीक्षार्थियों के मैदान छोड़ने का सिलसिला जारी
परीक्षार्थियों के मैदान छोड़ने का सिलसिला जारी

जागरण संवाददाता, इटावा : यूपी बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन भी सीसीटीवी कैमरे व वॉयस रिकार्डर का भय परीक्षार्थियों के सिर पर छाया रहा। बुधवार को दोनों पालियों में छोटे विषयों की परीक्षा थी उसके बावजूद भी 609 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ गये। प्रथम पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा 73 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिनमें से 7 हजार 399 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 6 हजार 822 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 577 अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि पहली पाली में तीन सचल दलों के द्वारा 16 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया जिनमें पहले दल में उनके द्वारा भगवानीदेवी इंटर कालेज भटपुरा, एसएवी इंटर कालेज भरथना, आर्यश्यामा इंटर कालेज भरथना, जवाहर लाल इंटर कालेज बुआपुर, एचकेएसडी इंटर कालेज नगला भग्गी का, प्रधानाचार्य नीता कटारिया द्वारा जनता इंटर कालेज, इटावा, राजकीय इंटर कालेज, इटावा, शिवाजी शिक्षा निकेतन, प्रधानाचार्य बबिता द्वारा मनभांवति कुअरि जन सहयोगी इंटर कालेज बसरेहर, सरस्वती इंटर कालेज बसरेहर, जनसहयोगी बालिका इंटर कालेज बसरेहर, ज्ञान ¨सह इंटर कालेज, किल्ली, स्वतंत्र भारत इंटर कालेज किल्ली, लालराम इंटर कालेज चंपानेर, अतर ¨सह शर्मा इंटर कालेज चितभवन, असित इंटर कालेज गंगापुरा का निरीक्षण किया गया। सचल दलों को सभी जगह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से होती हुई मिली। इसी प्रकार दूसरी पाली में 16 परीक्षा केंद्रों पर 1137 पंजीकृत थे जिनमें से 1105 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 32 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में एक सचल दल द्वारा बबिता प्रधानाचार्य के नेतृत्व में जसवंतनगर के चार केंद्रों का निरीक्षण किया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज के केंद्र पर प्रधानाचार्य अंजूश्री के नेतृत्व में गृह विज्ञान की परीक्षा कुशलता से चलती हुई पाई गई। उन्होंने बताया कि केंद्र पर 298 में 7 परीक्षार्थी पहली पाली में अनुपस्थित रहे। अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक आशारानी वर्मा, परीक्षा प्रभारी मिताली शुक्ला, अनीता यादव, ऋचा, सुमिता श्रीवास्तव मौजूद रहे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.