Etawah News: इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में महिला से लूट के आरोपित को गोली मारकर किया घायल, पहुंचा अस्पताल
Etawah News इटावा में महिला से लूट के आरोपित को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी। मुठभेड़ इटावा सफारी पार्क के पास बताई जा रही है। बाइक सवार लुटेरे को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो फायर कर दिया और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दौड़ाकर पैर में गोली मारी। आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इटावा, जेएनएन। महिला को लूटने वाले लुटेरे को सिविल लाइन व क्राइम ब्रांच की टीम ने पुलिस मुठभेड़ के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मुठभेड़ इटावा सफारी पार्क के पास हुई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मो. अनवार निवासी अजीतमल जनपद औरैया का रहने वाला है। इसने बीते दिनों शास्त्री चौराहा पर एक महिला के साथ लूट की वारदात को जन्म दिया था। यह उरई में भी जेल जा चुका है। इसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।