Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: इटावा में मुठभेड़, बकरी चोर ने पुलिस पर की फायरिंग तो पैरों ने मारी गोली

    By gaurav dudeja Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 02:35 PM (IST)

    इटावा में बसरेहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक अंर्तजनपदीय बकरी चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस चेकिंग के दौरान नीरज नामक इस चोर को रोकने का प्रयास कर रही थी तभी उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। उसकी कार से चोरी की छह बकरियां बरामद की गई हैं। नीरज पर पहले से ही 18 मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    एनकाउंटर के बाद चोर को ले जाती पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। बसरेहर पुलिस ने अंर्तजनपदीय चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शनिवार की रात को चेकिंग कर रही थी तभी नीरज पुत्र जवाहर निवासी दुर्गानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को जाते देख उसे रोका गया तो उसने चौपला की ओर भागने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमरुआ मोड़ पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे उसके बाएं पैर में गोली लगी है। उसकी कार से चोरी की छह बकरियां बरामद हुईं वे उन्हें बेचने जा रहा था। नीरज पर पूर्व में भी 18 मुकदमे दर्ज हैं।