Etawah News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई रोडवेज बस, 10 लोग घायल; 100 kmph से चल रही थी बस
इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चौबिया क्षेत्र के पास सोमवार सुबह एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। दुर्घटना ओवरटेक करते समय तेज गति के कारण हुई। बस में लगभग 20 यात्री थे जिनमें से 10 घायल हो गए। घायलों को सैफई के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में इलाज के लिए भेजा गया है। बस देवरिया से दिल्ली जा रही थी और टक्कर के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे ग्राम बनी हरदू के पास रोडवेज बस ट्रक में तेज गति होने के कारण ओवरटेक करते समय टकरा गई।
बस में करीब 20 सवारी मौजूद थीं, जिसमें सहचालक व परिचालक सहित 10 लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भेजा गया। बस की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।
देवरिया से दिल्ली करीब 20 सवारियों को लेकर जा रही कौशांबी डिपो की बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम बनी हरदू पहुंची, जहां अचानक तेज गति में होने के कारण ओवरटेक करते समय आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।
जैसे ही बस ट्रक से भिड़ी, उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। ज्यादातर सवारियां सुबह का समय होने के कारण सो रही थी। मौके पर अफरा तफरी मच गई जिसमें करीब 10 सवारी घायल हो गई।
राहगीरों ने घटना की जानकारी यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों को दी सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, सुरक्षाकर्मी रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, विपिन कुमार, पोपन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
यूपीडा की एंबुलेंस बुलाकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया, जिसमें करीब 10 घायलों सुनील कुमार, रामऔतार, सुबोध कुमार, मिंटू सिंह, सत्येंद्र कुमार, अशोक पाल, प्रियंका, प्रमोद सिंह यह सभी लोग गोरखपुर देवरिया व पुखराया के रहने वाले हैं, जो कि दिल्ली जा रहे थे।
बस चालक पदम सिंह पुत्र शुगनो सिंह निवासी मथुरा मौके से फरार हो गया। वहीं सहचालक बलवीर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी चौमुहा थाना जैतपुर जनपद मथुरा और परिचालक दिनेश सिंह चौहान निवासी पुखरायां कानपुर देहात भी घायल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।