UPPCL: कटिया डालकर व मीटर से छेड़छाड़ कर हो रही थी बिजली चोरी, विभाग की छापामार कार्रवाई में 26 लोगों पर मुकदमा
इटावा में बिजली चोरी के आरोप में 26 लोगों को पकड़ा गया है। बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर इन लोगों को मीटर में छेड़छाड़ और कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने अपील की जिनका कनेक्शन नहीं है। वह तुरंत कनेक्शन ले लें।
जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 26 लोगों मीटर में छेड़छाड़ व कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा, इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।
मंगलवार को शहर क्षेत्र के इंजीनियरिंग कालेज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र मुहल्ला आलमपुरा में उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य ने अवर अभियंता शशिव कुमार के साथ चेकिंग अभियान चलकर मिथलेश कुमारी, मुहम्मद इस्तियाक, मुहम्मद रहीस व सुनील कुदेसिया को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
वहीं रामलीला विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र मड़ैया शिवनारायण, मेवाती टोला व बरहीपुरा में अवर अभियंता रतन भूषण ने विजिलेंस प्रभारी जुल्फकार अली व अवर अभियंता अजय श्रीवास्तव ने टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर नसीर अहमद, शाहिद, चांद बाबू, मुन्ना, गिरजेश, अनिल, अनुरुद्ध, जीशान, अतुल जैन, अमित जैन, गोपाल प्रजापति, आचार्य देवी शर्मा व मनोज कुमार को बिजली चोरी करते पकड़ा।
उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री ने फ्रेंड्स कालोनी विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र पाल कालोनी व अशोक नगर में चेकिंग के दौरान रामदास पाल, राजीव कुमार, अनिल कुमार, राधा देवी, महारानी देवी, संजय कुमार, कुंती देवी, राजीव कुमार व अनीता देवी सहित तीनों उपखंडों में कुल 26 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
मीटर से की गई थी छेड़छाड़
अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि शहर क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 13 लोगों को मीटर में छेड़छाड़ व 13 लोगों को कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा। इस प्रकार कुल 26 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी न करें और जो लोग बिना कनेक्शन के बिजली चला रहे हैं वह लोग भी कनेक्शन ले लें। चेकिंग के दौरान कोई भी बिजली चोरी करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।