Move to Jagran APP

पनकी में इंटरलॉ¨कग से रेलवे की आय लुढ़की

जागरण संवाददाता, इटावा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के समीप पनकी रेलवे स्टेशन पर न

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Sep 2018 07:03 PM (IST)Updated: Sat, 15 Sep 2018 07:03 PM (IST)
पनकी में इंटरलॉ¨कग से रेलवे की आय लुढ़की
पनकी में इंटरलॉ¨कग से रेलवे की आय लुढ़की

जागरण संवाददाता, इटावा : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के समीप पनकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉ¨कग कार्य जारी रहने से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह लड़खड़ा गया है। महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन जारी है। इटावा जंक्शन पर आम यात्रियों से जुड़ी सात एक्सप्रेस तथा एक पैसेंजर ट्रेन निरस्त किए जाने से रेलवे की करीब आधी आय लुढ़क गई है। इसके साथ ही दैनिक यात्री भी काफी परेशान हो रहे हैं।

loksabha election banner

इटावा जंक्शन से रोजाना करीब 10 से 12 हजार यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं। उनमें करीब दो हजार दैनिक यात्री कानपुर तथा आगरा के बीच सफर करते हैं। इंटरलॉ¨कग कार्य क्षेत्र में ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी है। इससे ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित है। दैनिक यात्रियों के लिए गोमती तथा आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी मुफीद ट्रेन हैं, इनके निरस्त होने से यात्री ज्यादा परेशान हैं। दैनिक यात्रियों में अधिकतर निजी तथा सरकारी नौकरीपेशा लोग शामिल हैं, जो अतिरिक्त धन व्यय करके अन्य संसाधनों से आवागमन कर रहे हैं। इससे रेलवे की आय में भी गिरावट जारी है। इसी के साथ बुक स्टॉल से लेकर खान-पान के स्टॉलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

-----------------

13 सितंबर से शुरू हुई दिक्कत

12 सितंबर को इटावा जंक्शन पर ठहराव करने वाली सभी ट्रेनों का आवागमन सुचारूपूर्वक हुआ। इससे जनरल क्लास की आय की स्थिति सही रही, लेकिन 13 सितंबर को सात एक्सप्रेस तथा एक पैसेंजर ट्रेन निरस्त होने से आमदनी में कमी शुरू हो गई है। आगामी 26 सितंबर से सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना प्रकट की गई।

-----------------

जंक्शन पर आम यात्रियों से जुड़ी आठ ट्रेनों के निरस्त किए जाने से आमदनी में कमी आना स्वाभाविक है। सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन पर आय में बढ़ोतरी होगी।

- जगदीश ¨सह, मुख्य बु¨कग पर्यवेक्षक

----------------

तीन दिनों की आय की स्थिति

तिथि टिकट बिक्री संख्या यात्री संख्या आमदनी

11 सितंबर 4681 8125 435711

12 सितंबर 4502 5258 485631

13 सितंबर 2716 4356 306398


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.