Etawah में डिप्टी CM के दौरे के बाद स्ट्रेचर से गायब हुई गद्दी, अस्पताल के बाहर लगी प्राइवेट एम्बुलेंस
इटावा जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे से पहले की गई तैयारियां उनके दौरा करने के बाद फिर खामियों में बदल गईं। स्ट्रेचर गद्दी गायब हुई और अस्पताल के बाहर फिर निजी एम्बुलेंस नजर आने लगी। जानिए दौरे के बाद जिला अस्पाताल का हाल।