Move to Jagran APP

पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 278 महिला आरक्षी

जागरण संवाददाता इटावा सोमवार को सुबह पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड समारोह में जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 27

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Dec 2019 10:08 PM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 06:06 AM (IST)
पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 278 महिला आरक्षी
पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 278 महिला आरक्षी

जागरण संवाददाता, इटावा : सोमवार को सुबह पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड समारोह में जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 278 महिला आरक्षी वर्ष 2019 बैच की पुलिस बेड़े में शामिल हो गईं। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उन्हें शपथ दिलाई। महिलाओं ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए शानदार परेड की। जिसकी सलामी प्रभारी मंत्री ने ली। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कड़े प्रशिक्षण के बाद महिला प्रशिक्षु पुलिस के बेड़े में शामिल हो रहीं हैं। थानों में जाने के बाद महिलाओं को न्याय दिलाना आप सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में महिलाओं की भर्ती पुलिसबल में की है ताकि आधी आबादी को न्याय एवं सुरक्षा मिल सके। इस अवसर पर एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने उनका स्वागत किया। सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, जिला जज दिलीप सिंह यादव, जिलाधिकारी जेबी सिंह, एसडीएम सदर सिद्धार्थ के अलावा एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एएसपी सिटी रामयश सिंह, एएसपी क्राइम महेश सिंह अत्रि, सीओ लाइन एसएन वैभव पांडेय, आरटीसी प्रभारी सुभद्रा वर्मा भी मौजूद रहीं। छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया इटावा जनपद को 3 जून को छह माह के प्रशिक्षण के लिए 300 महिला प्रशिक्षु आरक्षी आवंटित की गई थीं। इनमें से 280 ने पुलिस लाइन में अपनी आमद कराई थी। इनमें जनपद फतेहपुर से 90, कन्नौज से 55, जालौन से 52, हमीरपुर से 54, औरैया से 29 महिला प्रशिक्षु आरक्षियों ने आरटीसी पुलिस लाइन में आमद कराई थी। परीक्षण के दौरान फतेहपुर की दो महिला आरक्षी अवकाश के कारण अनुपस्थित रहीं। इस प्रकार कुल 278 महिला आरक्षियों ने आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त किया। इनमें 55 इंटरमीडिएट, 179 स्नातक व 44 परास्नातक महिला आरक्षी हैं। एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इनके द्वारा छह माह के दौरान दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 30 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर मिनी मैराथन व झांकिया प्रस्तुत की गई थीं। साथ-साथ 30 किमी मैराथन के रूट मार्च के अलावा फेंटम व डायल 100 भी चलाई गई। अयोध्या मामले का फैसला आने से पहले 12 घंटे शहर में गश्त भी की गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं की परीक्षाओं में 277 महिला आरक्षी उत्तीर्ण हुईं। जबकि एक अनुत्तीर्ण रहीं। इनमें पहले प्रश्न पत्र में प्रियंका, दूसरे में कोमल, तीसरे में खुशबू, चौथे में संगीता जुरैल, पांचवें में कोमल, छटवें में चंचल गौतम, सातवें में आशा तोमर, आठवें में सुरुचि को सर्वोच्च अंक मिले। अन्त: विषय में सर्वोच्च स्थान कोमल व बाह्य विषय में सर्वोच्च स्थान रुचिका चौधरी को मिला। संस्था प्रमुख के मूल्यांकन में पहले स्थान पर मोनू राइका रहीं। जबकि सर्वोत्तम प्रशिक्षु के तौर पर कोमल को चुना गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.