Move to Jagran APP

ताजियों के जुलूस में मनाया मातम, करबला में सुपुर्द-ए-खाक

हजरत पैगंबर साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन की शहादत के दिन मोहर्रम को उत्साहपूर्वक मनाया गया। ताजियों के प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मातम मनाया। शहरी एवं कस्बाई इलाकों में जगह-जगह जुलूस निकाले गए और ताजियों को शाम के वक्त करबला में ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 11:08 PM (IST)Updated: Thu, 12 Sep 2019 06:21 AM (IST)
ताजियों के जुलूस में मनाया मातम, करबला में सुपुर्द-ए-खाक
ताजियों के जुलूस में मनाया मातम, करबला में सुपुर्द-ए-खाक

एटा, जागरण संवाददाता : हजरत पैगंबर मुहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन की शहादत के दिन मोहर्रम को उत्साहपूर्वक मनाया गया। ताजियों के प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मातम मनाया।

loksabha election banner

एटा शहर में होली मुहल्ला स्थित तकिया, रैवाड़ी मुहल्ला, मारहरा गेट, शांतिनगर, भूतेश्वर चौक आदि स्थानों पर ताजिए रखे गए, जिनका दीदार करने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। इस मौके पर सुवहान, फजलू, नादिर, जीशान, सुल्तान, नौशाद, आदिल, हाजी सज्जाद, फैजान आदि मौजूद रहे। मारहरा में जुलूस की शुरुआत तकिया वाली मस्जिद से की गई। ढाई दर्जन से भी अधिक ताजियों को शामिल किया गया, जिन्हें करबला में दफन कर दिया गया। शांति व्यवस्था की कमान सीओ इरफान नासिर खान ने संभाली। पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी, राशिद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, निहालुद्दीन, पप्पू कुरैशी, डा. उवैश कुरैशी, पप्पू, शोएब आलम, मु. नाजिम, शानेआलम, सानू, तौसीफ, अमन शेखमसूदी, बारिश कुरैशी, चांदमियां कुरैशी, शाहिद कुरैशी, रईस कुरैशी आदि मौजूद रहे।

अलीगंज में गमगीन माहौल में ताजिए निकाले गए। इस दौरान बसपा नेता जुनेद मियां, तारिक मियां, भोले, रजी मियां, कल्लू कबाड़ी, लड्डन मियां, मुख्त्यार खान, मोहसिन खान, शमशाद, प्यारे, बाबू, जमील, सरवर अली मियां सहित तमाम लोग मौजूद रहे। राजा का रामपुर में भी ताजियों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इमरान खान, एलियाज खान, मंसूर नवी, आसिफ, इस्लाम नवी, ऱफ्फन, जाहिद खान, मो. कासिम, नदीम खान, असगर अली, अजहर अली, शमसाद अली, गुड्डू खान, सद्दीक खान, अलाउद्दीन, मुन्ने खान, अय्याज खां, सप्पू, अबिद अली, आरिफ, कल्लू मास्टर, तमाम मुस्लिम भाई थे। वहीं निधौली कलां में भी ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस अवसर पर मौलाना मंसूर आलम असर्फी, डा. जाकिर हुसैन, बंदे हसन कुरेशी, डा. समी अनवर आदि मौजूद रहे। जलेसर में निकाले गए जुलूस में युवाओं ने प्रदर्शन किया। अवागढ़ में छाया तिरंगा वाला ताजिया

------------

मुहर्रम के मौके पर अवागढ़ में तिरंगा के रूप में बनाया गया ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा। कस्बा के मुस्लिम युवा राशिद खां व जाविद खां द्वारा बनाए गए तिरंगे ताजिए के जरिए सद्भाव देश प्रेम के लोगों ने सराहा। मुहल्ला कोलियान, तवायफान में भी ताजिए सजाए गए। इस दौरान सभासद ग्यासुद्दीन खां, आफताब खां, शाबुद्दीन, लियाकत अली, इमाम अली, मोहसिन, आरिफ, जरदीन, चमन खां, गुलाम हैदर, इंतजार, बारिस अली आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.