Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड परीक्षाफल: परिणाम आते ही सपनों को लगे सफलता के पंख

बिना परीक्षाओं के ही जारी हुए रिजल्ट में दिखीं अव्यवस्थाएं कहीं उछले तो कहीं उम्मीद के अनुरूप अंक न पाने से मायूस

By JagranEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 05:58 AM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 05:58 AM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षाफल: परिणाम आते ही सपनों को लगे सफलता के पंख
यूपी बोर्ड परीक्षाफल: परिणाम आते ही सपनों को लगे सफलता के पंख

जासं, एटा: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया। आनन-फानन में जारी किए गए परीक्षा परिणाम में अव्यवस्थाएं भी सामने आईं। रिजल्ट घोषित होने के बावजूद विभाग को उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का फीसद भी ज्ञात न हो सका। हाईस्कूल में एमजीएचएम इंटर कालेज मारहरा के छात्र सक्षम वर्मा व अजय प्रताप सिंह ने 93.8 तथा इंटरमीडिएट में जनता इंटर कालेज कैल्ठा की छात्रा सोम्या के सर्वाधिक 92.3 फीसद अंक रहे हैं।

loksabha election banner

यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड ने भी हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा रद कर दी थी। परीक्षाफल घोषित करने के लिए प्री बोर्ड तथा अग्रिम कक्षाओं के अंकों को आधार बनाया गया। 20 जुलाई के बाद से ही रिजल्ट आने का इंतजार हो रहा था और ऐसे में बोर्ड ने शनिवार शाम को रिजल्ट घोषित कर दिया, लेकिन परीक्षार्थी ही नहीं विभाग भी परेशानी में रहा। स्कूलों को एक साथ पूरा रिजल्ट नहीं मिला। ऐसे में उन्हें एक-एक परीक्षार्थी का परिणाम देखना पड़ा। उधर, परीक्षार्थी भी अपना परिणाम जानने के बाद खुश भी हुए तथा बिना परीक्षा के उम्मीद के अनुरूप अंक न आने से मायूस भी हुए। इतना जरूर था कि अधिकांश परीक्षार्थियों को उम्मीद से भी ज्यादा अंक परीक्षा न होने के कारण मिल जाने की खुशी थी। इस बार मेधावियों की मेरिट जारी न होने की स्थिति में स्कूलों द्वारा खुद ही अपने टापर घोषित किए गए हैं।

शाम तक स्पष्ट हुए परीक्षा परिणामों के आधार पर हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक 93.8 तथा इंटरमीडिएट में 92.33 रहे है। इस बार बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण तथा अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का चार्ट भी विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया, जिस कारण पूरे जिले का परिणाम फीसद भी स्पष्ट नहीं हुआ। स्कूलों में यह रहे टाप फाइव मेधावी

--------

श्रीराम बाल भारती इंटर कालेज एटा: 12वीं आदित्य सिंह 90.8, अतेंद्र कुमा 89.2, देवराज 88.8, ईशु, अमन गौतम, सपना 88.6 तथा हाईस्कूल में भूपेंद्र 93.3, मयंक 93, दिव्यांशी 92.3, प्रशांत 92.6, तनु 92.6, नीति गुप्ता 91.6 फीसद।

जनता इंटर कालेज कैल्ठा अलीगंज: 12वीं सोम्या 90.2, साक्षी 88, साक्षी गुप्ता 87.6, अंजलि गुप्ता 87.4, शिवम कुमार 87 व हाईस्कूल में मेघा शर्मा 92.3, हर्ष कुमार 91, रोहित कठेरिया 90.5, महक चंद्रा 90.5, अर्निका 90.1 फीसद।

आरडी इंटर कालेज अलीगंज: 12वीं स्नेहा 89.2, सौरभ 88.2, नेहा 88.2, रिचा 87.4, संगम 87.4 व हाईस्कूल में शेखर 93.6, रागिनी 93.6, प्रभा 93.16, अमन कुमार 92.6, अनुज कुमार 92.6 फीसद।

श्रीनिवास अग्रवाल विद्या मंदिर जलेसर: 12वीं निखिल कुमार 84.8, अंशिका 83.8, सुनील 85.8 व हाईस्कूल में रेनू 90.3, नीतू 90.1, आर्यन 89.6 फीसद। दर्जनों स्कूलों ने माथा ठोंका, रिजल्ट में खामियां

------------

पहली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम देखकर दर्जनों स्कूलों ने माथा ठोंका है। तमाम स्कूलों के परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। वहीं सैकड़ों ऐसे भी हैं, जिन्हें आनलाइन अंकपत्र में उत्तीर्ण तो किया गया है, लेकिन अंक तालिका में अंक ही नहीं हैं। इसके अलावा स्कूलों में असंतोष इस बात को लेकर भी है कि हाईस्कूल के सापेक्ष इंटर की मेरिट कम कर दी गई है। तमाम खामियों को लेकर महावीर इंटर कालेज अंगरैया, शांति देवी इंटर कालेज आसपुर, मूलचंद्र उच्चतर विद्यालय कंचनगढ़ी, रामरहीम इंटर कालेज निधौलीकलां, अभय पाल सिंह इंटर कालेज पिपहरा, रामकली इंटर कालेज हसनपुर ककराला, रामस्वरूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरिया, कस्तूरी देवी इंअर कालेज गदनपुर आदि स्कूलों द्वारा परीक्षाफल पर आपत्ति दूरवास से ही विभाग को जताई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.