Move to Jagran APP

खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने को करें प्रयास

जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में खेलों को लेकर गहन ि

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Aug 2020 07:04 AM (IST)Updated: Fri, 28 Aug 2020 07:04 AM (IST)
खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने को करें प्रयास
खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने को करें प्रयास

एटा, जागरण संवाददाता: जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में खेलों को लेकर गहन विचार मंथन किया गया। साथ ही खेल संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए।

loksabha election banner

बैठक गुरुवार दोपहर कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि स्टेडियम में अवस्थापनाओं को बढ़ाया जाए। खेल व खिलाड़ियों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद की जाए। जनप्रतिनिधि हर स्तर पर इसमें सहयोग के लिए तैयार हैं। डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि जिले में खेलकूद को और बढ़ावा दिया जाए। अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं। शहरी क्षेत्र में स्टेडियम में प्रतियोगिता कराएं। इस दौरान खिलाड़ियों की क्षमता वृद्धि के लिए भी बेहतर प्रयास किए जाएं। जिससे खेलों में जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बैडमिटन हॉल में खेलने वाला प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये वार्षिक अंशदान दे। एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने कहा कि असलहों का लाइसेंस देने वालों व जिला आबकारी अधिकारी से लाइसेंस का व्यवस्थापन होने के बाद 5000 रुपये अंशदान प्रोत्साहन समिति में जमा कराया जाए। जिससे खिलाड़ियों व खेल का विकास किया जाएगा। शिक्षा विभाग से संबंधित सरकारी, एडेड व प्राइवेट स्कूलों में सभी खेलों का आयोजन विस्तृत रूप से स्टेडियम में किया जाए। ताकि खिलाड़ियों की फुटबाल, क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिटन, कबड्डी, भारोत्तोलन में भी जागरूकता बढ़े। बैठक में एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, डीआइओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन, जीएम डीआइसी अनुराग यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे। यह प्रस्ताव हुए पास

--------

जिम और तरणताल का वार्षिक रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क 15000 एकमुश्त लिया जाएगा। स्टेडियम में आने वाले माननीय गणमान्य व्यक्तियों या वरिष्ठ लोगों का लाइफ टाइम मेंबर बनाकर एकमुश्त फीस ली जाएगी। 60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों से 30 हजार और अधिक आयु वाले लोगों से 25 हजार रुपये प्रोत्साहन समिति में जमा कराया जाएगा। खिलाड़ियों से पूरे वर्ष रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतरिक्त 100 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन प्रोत्साहन समिति के लिए शुल्क लिया जाएगा। खेल मैदानों के आरक्षण में 1000 रुपये प्रत्येक आरक्षण पर लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.