Move to Jagran APP

अवधपाल ने बसपा छोड़ी, भाजपा में शामिल

एटा पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव बसपा से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में पार्टी के दिग्गज नेताओं के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। उनके अलावा छोटे भाई एवं पूर्व एमएलसी चंद्रप्रताप सिंह यादव ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बसपा में रहकर खुद को असहज महसूस कर रहे थे इस कारण पार्टी छोड़ दी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 11:15 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 11:15 PM (IST)
अवधपाल ने बसपा छोड़ी, भाजपा में शामिल
अवधपाल ने बसपा छोड़ी, भाजपा में शामिल

जागरण संवाददाता, एटा: पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव बसपा से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेताओं के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। उनके अलावा छोटे भाई एवं पूर्व एमएलसी चंद्रप्रताप सिंह यादव ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली।

loksabha election banner

पूर्व मंत्री ने दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अवधपाल एटा जनपद के अलीगंज के दिग्गज नेता स्वर्गीय लटूरी सिंह यादव के पुत्र हैं। वर्ष 1991 और 93 में अलीगंज से सपा से विधायक बने। वर्ष 1995 में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वर्ष 1998 में उन्होंने भाजपा ने एमएलसी बनाया। वर्ष 2007 में फिर से बसपा की टिकट पर विधायक बने और स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाया गया। उनके भाजपा में जाने की अटकलें कई दिन से लगाई जा रही थीं जो सच साबित हुईं। पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा ने गठबंधन किया। मुझे बसपा से कोई शिकायत नहीं है। सपा ने मेरे व मेरे परिवार तथा समर्थकों के ऊपर तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज कराए, उत्पीड़न किया। इसलिए मैं सपा-बसपा गठबंधन का मंच साझा नहीं कर सकता था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.