Move to Jagran APP

अनटाइड फंड का उपभोग न करने वाली पंचायतें नपेंगी

नोडल अधिकारी ने ली जिले के अफसरों की बैठक समीक्षा के दौरान खामियां मिलने पर कई को हिदायत

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 11:40 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 11:40 PM (IST)
अनटाइड फंड का उपभोग न करने वाली पंचायतें नपेंगी
अनटाइड फंड का उपभोग न करने वाली पंचायतें नपेंगी

एटा, जासं। दो दिवसीय दौरे पर आए जिले के नोडल अधिकारी ने जब विभागों की समीक्षा की तो कई अफसर जवाब देने में हड़बड़ा गए। योजनाओं और कार्यों में खामियां पाए जाने पर नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

loksabha election banner

अपने दौरे के पहले दिन कलक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार देरशाम जिले के नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला महिला अस्पताल में मैटरनिटी ¨वग का कार्य हर हाल में इस महीने में पूरा करने और लिफ्ट का कार्य तीन दिनों में शुरू करने के निर्देश दिए। न होने की स्थिति में कार्यदायी संस्था पर मुकदमा दर्ज कराने का अल्टीमेटम दिया। जेएसवाई भुगतान की स्थिति को लेकर नाराजगी जताई। कहा, जब आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान हो रहा है तो कई महीनों से योजना की लाभार्थी प्रसूताओं के भुगतान के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? कई ग्राम पंचायतों द्वारा अनटाइड फंड खर्च न करने को लेकर हिदायत दी कि उपभोग न करने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधान और संबंधित एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए। छात्रवृत्ति एवं विभिन्न योजनाओं की संद्री एकाउंट में पड़ी धनराशि की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बंद पड़ी योजनाओं का बैंक विवरण एकत्र कर सूचीबद्ध करें। मनरेगा में सकीट और जैथरा ब्लॉक की स्थिति खराब मिलने पर चेतावनी दी।

ये भी दिए निर्देश

-------

- गरीब, असहाय, निराश्रितों के लिए रैन बसेरा, अलाव के इंतजाम करें।

- डीपीआरओ सभी ग्राम पंचायतों में आवारा गोवंशों के लिए बेहतर इंतजाम कराएं।

- 18 और 23 जनवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लक्ष्य के अनुरूप शादियां कराएं।

- पीडब्ल्यूडी एक महीने में सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराए।

- एनआरसी में भर्ती हुए सभी 164 बच्चों का ऑडिट कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ये रहे मौजूद

-------

बैठक में डीएम आइपी पांडेय, सीडीओ उग्रसेन पांडेय, एडीएम महेश चंद्र शर्मा, एएसपी ओपी ¨सह, सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल, एसडीएम शिव ¨सह व रामशंकर, एएसडीएम नंदलाल, डीडीओ एसएन कुशवाह, पीडी अजय कुमार पांडेय, डीएसटीओ रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा पीसी यादव, डीएओ एमपी ¨सह, डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा, बीएसए एसके शुक्ल, डीपीओ सत्यप्रकाश पांडेय, एक्सईएन जल निगम एएस भाटी, मंडी सचिव अशोक सोलंकी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी टीसी दौहरे, जीएम डीआइसी सुधीर कुमार यादव आदि अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.