Move to Jagran APP

12 तक जमा करा लें लाइसेंस धारकों के शस्त्र: डीएम

थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में बैठक कर कड़ी नजर रखें एसएसपी

By JagranEdited By: Published: Wed, 10 Mar 2021 06:43 AM (IST)Updated: Wed, 10 Mar 2021 06:43 AM (IST)
12 तक जमा करा लें लाइसेंस धारकों के शस्त्र: डीएम
12 तक जमा करा लें लाइसेंस धारकों के शस्त्र: डीएम

जासं, एटा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समय नजदीक आने पर तैयारियां तेज होने लगी हैं। चुनाव पूर्व व्यवस्थाओं को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है

prime article banner

कलक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव संबंधी बैठक के दौरान डीएम डा. विभा चहल ने कहा कि सभी एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी लाइसेंस धारकों से शस्त्र जमा कराने की कार्रवाई 12 मार्च तक हर हाल में पूरी करें। मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाया जाए। पिछले चुनाव में चिन्हित अराजक तत्वों, नामजदों पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करे। संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस मतदेय स्थलों के चिन्हांकन, ब्लाक वार जोन, सेक्टर, मतदान पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना केंद्र, स्ट्रांगरूम के लिए स्थल, ब्लाक वार रूटचार्ट की तैयारी, वाहनों की उपलब्धता, ईएसडी साफ्टवेयर पर कार्मिकों की डाटा फीडिग की अद्यावधिक स्थिति आदि की समीक्षा की। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री, भंडारण, वितरण पर कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में बैठक कर कड़ी नजर रखें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों, स्थलों के भौतिक सत्यापन, रैंप की उपलब्धता को चेक कर लें। एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह और राहुल कुमार, तीनों एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआइओ एनआइसी संजय कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, बीएसए संजय सिंह, एआरटीओ हेमचन्द गौतम, एडीईओ पंचायत सुधाकर मैथिल आदि अधिकारी मौजूद रहे। सभी गो आश्रय स्थलों पर कराएं पौधारोपण

जागरण संवाददाता, एटा: अस्थायी गो आश्रय स्थलों की अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति तथा पौधारोपण समिति की बैठक कलक्ट्रेट में हुई।

डीएम डा. विभा चहल ने कहा कि गोवंश के भरण-पोषण में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सीवीओ इस तरह के कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार करके दें। प्रत्येक आश्रय स्थल पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए। पौधारोपण समिति की बैठक के दौरान निर्देश दिए कि डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान को तैयार करने के उद्देश्य से वन विभाग को सभी संबंधित विभाग रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। तालाब खोदाई की सूचना डीसी मनरेगा उपलब्ध कराएं। सभी विभाग इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर वन विभाग को सौंपें। एसएसपी सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह व राहुल कुमार, सभी एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारी मौजूद रहे। युद्धस्तर पर कार्य करें सभी विभाग:

कर करेत्तर एवं राजस्व कार्याें की समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि वित्त वर्ष समाप्ति की ओर है, सभी विभाग युद्धस्तर पर कार्य में तेजी लाएं। जिससे सभी लक्ष्य पूरे किए जा सकें। अवैध एवं डग्गामार वाहनों, अवैध हूटरों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। विद्युत विभाग एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15 मार्च तक पंजीकरण के साथ ही अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के बिल जमा कराए। बैंक देय, कम स्टांप, खनिज रायल्टी आदि की वसूली में तेजी लाएं। एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.