Move to Jagran APP

जिला अस्पताल में दवाओं के खेल पर भड़के नोडल अफसर

जागरण संवाददाता, एटा: जिला अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति में खेल देखकर जिले के नोडल अधिकारी हैरान रह गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 11:21 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 11:21 PM (IST)
जिला अस्पताल में दवाओं के खेल पर भड़के नोडल अफसर
जिला अस्पताल में दवाओं के खेल पर भड़के नोडल अफसर

जागरण संवाददाता, एटा: जिला अस्पताल में दवाओं की आपूर्ति में खेल देखकर जिले के नोडल अधिकारी भड़क गए। यहां कम खपत वाली दवाओं की भरमार थी, जबकि जरूरत वाली दवाओं का स्टॉक निल। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्टोर के फार्मासिस्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, शीतलपुर ब्लॉक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में ओवरराइ¨टग मिलने पर हिदायत जारी की।

loksabha election banner

दो दिन के दौरे के तहत आयुक्त निदेशक उद्योग और नोडल अधिकारी के. रविन्द्र नायक गुरुवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां कई ऐसी दवाओं का तीन साल तक का स्टॉक पाया गया, जिनकी जरूरत कम पड़ती है। जबकि अधिक मांग और जरूरत वाली दवाएं नहीं थीं। बताया गया कि इसके लिए बजट मांगा जा रहा है। आपत्ति जताते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि यह बजट का दुरुपयोग है। इन अनियमितताओं पर फार्मासिस्ट एसके दीक्षित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जरूरी दवाओं पर फोकस कर अनावश्यक दवाओं का स्टॉक रोकें। मनमानी करने वाले दवा सप्लायरों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। सांप और कुत्ते काटने के इंजेक्शन के पर्याप्त इंतजाम करें। सर्जीकल वार्ड में काफी बैड खाली मिलने पर नाराजगी जताई। चिकित्सकों की कमी को लेकर सीएमओ को शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। ओपीडी, इमरजेंसी, एनआरसी आदि का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने महिला अस्पताल में निर्माणाधीन मैटरनिटी ¨वग का जायजा लिया।

शीतलपुर ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण में कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका, आइजीआरएस रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, व्यक्तिगत पत्रावली आदि अभिलेखों के निरीक्षण में वे अपडेट नहीं मिले। कई जगह सफेदी लगाकर ओवरराइ¨टग की गई थी। बीडीओ ने तीन महीने से रजिस्टर चेक नहीं किए थे। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। इस अवसर पर सीडीओ उग्रसेन पांडेय, एडीएम महेश चन्द्र शर्मा और धर्मेन्द्र ¨सह, एएसपी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र ¨सह तंवर, सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन कुशवाह, पीडी डीआरडीए अजय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां भी किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने बुधवार को शीतलपुर के गांव नगला इमलिया में लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री की शिकायत उनसे की। जवाहर तापीय परियोजना का निरीक्षण किया। बताया गया कि 1320 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यह परियोजना अप्रैल 2021 में पूरी हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.