जासं, एटा: मकर संक्रांति पर्व पर जगह-जगह खिचड़ी भोज आयोजित किए गए, लोगों ने दान पुण्य कर पर्व को मनाया। मंदिरों में भी सुबह के वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। खिचड़ी के भंडारों पर लोगों ने प्रसाद पाया।
मकर संक्रांति पर्व कई संगठनों ने मनाया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने तमाम स्थानों पर खिचड़ी के कार्यक्रम आयोजित किए। शहर की सेवा बस्तियों में संघ के कार्यकर्ता पहुंचे और वहां खिचड़ी का वितरण किया, जबकि जैथरा कस्बा में खिचड़ी भोज के कार्यक्रम को सामाजिक समरसता के रूप में मनाया गया। कैप्टन महावीर प्रसाद, नगर संघ चालक विनोद, नगर कार्यवाह आचार्य गोपाल, खंड कार्यवाह ललित कुमार, नगर प्रचार प्रमुख विशाल कुमार आर्य, नगर विस्तारक अखंड, नगर समरसता प्रमुख शिव कुमार वर्मा, वैभव, अक्षय, रामप्रभाकर मिश्र आदि मौजूद रहे। विभिन्न कार्यक्रमों में संघ के जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व संघ की परंपरा का हिस्सा है, यह पर्व हमें सामाजिक समरसता का संदेश देता है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गांव बाबसा और बदरिका में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कोमल सिंह, प्यारे सिंह, जगदीश सिंह, कुंवरवीर सिंह आदि मौजूद रहे। निधौलीकलां, अवागढ़, जलेसर, अलीगंज, मारहरा, मिरहची, सकीट, राजा का रामपुर, जैथरा आदि क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी का वितरण किया गया। शहर में जगह-जगह भंडारे
-एटा शहर में मकर संक्रांति पर्व पर जगह-जगह भंडारे दिखाई दिए। यहां काली मंदिर, रेलवे रोड, रोडवेज बस स्टैंड, शिकोहाबाद रोड, रेलवे स्टेशन, आगरा रोड, पीएसी, आर्य समाज मंदिर के पास आदि स्थानों पर खिचड़ी का वितरण किया गया। रोडवेज बस स्टैंड पर संजीव, ट्विकल, छोटू सहित अन्य लोगों ने यात्रियों को खिचड़ी बांटी।
a