संवाद सूत्र, अलीगंज (एटा) : उत्तर प्रदेश के एटा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। जिल के कोतवाली क्षेत्र में भोंकने पर पालतू कुत्ते को गोली से उड़ा दिया। इसके बाद मालिक को भी जान से मारने की धमकी दी। अब इस मामले की पिड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पालतू कुत्ते को मारी गोली, मौके पर ही मौत
बता दें सोमवार शाम 6 बजे ग्राम मितौलिया निवासी राजेश कुमार अपने घर पर मौजूद थे। तभी गांव की ही बीरपाल की पत्नी मुन्नी देवी भागते हुए उनके घर आईं और उसके पीछे राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर अद्दा निवासी सतेंद्र सिंह लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया। तभी उनका पालतू कुत्ता भोंकने लगा। गुस्साए सतेंद्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से राजेश के पालतू कुत्ते को गोली मार दी, उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृत कुत्ते को राजेश थाने लेकर पहुंचे और मामले की तहरीर पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि राजेश की तहरीर पर मामले की प्राथमिकी सतेंद्र के विरुद्ध पंजीकृत कर ली गई है। कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
कुत्ते के काटने पर थाने पहुंचा किसान
बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम नगला छिद्दू निवासी किसान महावीर सिंह ने मंगलवार सुबह पुलिस को बताया कि सोमवार शाम खेत पर जाते समय कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम नगला डुरिया निवासी राम सिंह के पालतू कुत्ते ने उन्हें काट लिया। वह पूर्व में कुत्ता उन्हें कई बार काट चुका है। उसके अलावा दर्जनों ग्रामीणों को भी कुत्ता काट चुका है। पुलिस ने महावीर का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।