Move to Jagran APP

हाईस्कूल में गरिमा व इंटरमीडिएट में अजय रहे टॉपर

एटा: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामो में गरिमा और अजय टापर रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 11:41 PM (IST)Updated: Sun, 29 Apr 2018 11:41 PM (IST)
हाईस्कूल में गरिमा व इंटरमीडिएट में अजय रहे टॉपर
हाईस्कूल में गरिमा व इंटरमीडिएट में अजय रहे टॉपर

जागरण संवाददाता, एटा: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावियों का दबदबा रहा है। जिससे शहर के विद्यार्थी पिछड़ गए हैं। वहीं अन्य वर्षो की अपेक्षा बालकों ने भी अपनी अग्रणी प्रतिभा दिखाई है। परीक्षाफल घोषित होने के बाद जहां तमाम विद्यार्थी खुश दिखे तो कुछ को निराशा हाथ लगी। 2018 की बोर्ड परीक्षा में श्री गणेश इंटर कॉलेज कुतुबपुर के जितेंद्र कुमार व हाईस्कूल में सेंट एंड्रूज पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा गरिमा यादव जनपद में टॉपर रहे।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार रविवार दोपहर को खत्म हो गया। एक बजे के बाद परीक्षा परिणाम आने शुरू हो गए। नकल पर अंकुश के कारण बहुत से परीक्षार्थी बेचैन थे। जैसे-जैसे रिजल्ट आया, खुशी और गम का अहसास परीक्षार्थियों में होने लगा। इस बार टॉप 10 सूची में शहरी क्षेत्र के स्कूलों के मेधावियों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के मेधावियों ने बाजी मारी। इस बार भी मेरिट में अलीगंज क्षेत्र का दबदबा रहा।

वहीं निधौलीकलां, मारहरा व अवागढ़ के कुछ स्कूलों ने भी टॉपर सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र की लाज बचाई। शहर में श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद रोड, अपैक्स पब्लिक स्कूल, वहीं कुतुबपुर इंटर कॉलेज ऑन, आरडी इंटर कॉलेज अलीगंज, जनता इंटर कालेज कैल्ठा, एमजीएचएम इंटर कॉलेज, मारहरा, कुंवर मनोहर ¨सह इंटर कॉलेज पुरांव, जनता इंटर कॉलेज अवागढ़, एसएमएम इंटर कॉलेज टिकाथर, सरस्वती इंटर कॉलेज, जलेसर आदि के विद्यार्थियों का भी रिजल्ट बेहतर रहा।

गुदड़ी के लालों ने खूब दिखाया कमाल

इंटरमीडिएट की टॉपर सूची में प्रथम अजय राजपूत ग्राम कुतुबपुर निवासी कृषक मुरारीलाल के पुत्र हैं। घर में खेतीबाड़ी में भी पूरा सहयोग करते हुए उन्होंने अपनी मेहनत से ही जिला टॉपर बनने का गौरव पाया है। पढ़ाई के दौरान कोई को¨चग भी नहीं की। घर पर ही सात से आठ घंटे रोजाना पढ़ाई की। वह भविष्य में आइआइटी कर इंजीनियर बनना चाहते हैं। अखिलेश यादव उनके पसंदीदा नेता हैं।

दूसरे स्थान पर रहे टॉपर जितेंद्र कुमार भी कृषक परिवार से ही हैं। उनके पिता नगला भटमई निवासी छोटेलाल भी खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजारा करते हैं। पढ़ने की ललक शुरू से ही रही और सीमित संसाधनों में ही मेहनत कर मुकाम पाया। वह भी अच्छे इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं।

हाईस्कूल की टॉपर गरिमा यादव शिक्षामित्र सोबरन ¨सह की पुत्री हैं। वह भी भविष्य में और मेहनत कर आइएएस बनना चाहती हैं। अलीगंज के नगला रत्ते निवासी शिक्षामित्र अशोक कुमार की पुत्री अपराजिता भी इंटरमीडिएट टॉप सूची में रही हैं। वे भी आइएएस, पीसीएस बनकर देश सेवा करें। हाईस्कूल की चौथे स्थान पर रहीं टॉपर कोमल राजपूत शहर के अशोक नगर निवासी एलआइसी एजेंट अशोक कुमार की पुत्री हैं। पढ़ने और घूमने की शौकीन कोमल भी सिविल सेवा में पहुंचने का मन बना चुकी हैं।

इंटरमीडिएट में टॉप रहे जिले के मेधावी

अजय राजपूत 90 श्री गणेश इंटर कॉलेज, कुतुबपुर

दीक्षा शाक्य 89.80 आरडी इंटर कॉलेज, अलीगंज

जितेंद्र कुमार 80.80 श्री गणेश इंटर कॉलेज, कुतुबपुर

तनु यादव 89.60 सरस्वती इंटर कॉलेज, जलेसर

अपराजिता द्विवेदी 89.20 आरडी इंटर कॉलेज, अलीगंज

अंशु 89 आरडी इंटर कॉलेज, अलीगंज

आदर्श कुमार 89 श्रीराम बालभारती इंटर कॉलेज, एटा

अंशिका यादव 89 कु. मनोहर ¨सह इंटर कॉलेज, पुरांव, आसपुर

दिव्या गुप्ता 88.60 जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा, अलीगंज

कीर्ति 88.40 एसएमएम इंटर कॉलेज, नयाबांस, टिकाथर, अवागढ़

लमियां अल्वी 88.20 जनता इंटर कॉलेज, कैल्ठा, अलीगंज

रिचा 88.20 जनता इंटर कॉलेज, कैल्ठा अलीगंज

अपूर्वा गुप्ता 88.20 एमजीएचएम इंटर कॉलेज, मारहरा

मुहम्मद फैज 88 श्रीमती मुन्नी देवी इंटर कॉलेज, धुमरी

अखंड प्रताप ¨सह 88 श्रीराम बालभारती इंटर कॉलेज, एटा

तान्वी 88 श्रीराम बालभारती इंटर कॉलेज, एटा

प्रबल प्रताप ¨सह 87.80 एसएनएएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, जलेसर

देवेश यादव 87.80 श्रीराम बालभारती इंटर कॉलेज, एटा

हाईस्कूल के टॉप मेधावी

गरिमा यादव 92 सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, निधौलीकलां

सृष्टि राठौर 91.83 लटूरी ¨सह इंटर कॉलेज, खिरिया, धुमरी

तालिब साह 91.67 एलआरएल आरएसडी इंटर कॉलेज, सराय अगहत

कोमल राजपूत 91.50 श्रीराम बालभारती इंटर कॉलेज, एटा

सचिन यादव 91.33 आरडी इंटर कॉलेज, अलीगंज

जतिन भारद्वाज 91.17 बीडीआरस इंटर कॉलेज, राजा का रामपुर

काजल 91 एसएमएम इंटर कॉलेज, नयाबांस, टिकाथर, अवागढ़

हेमंत कुमार 90.67 श्रीएसएस इंटर कॉलेज, चुरथरा अवागढ़

प्रिया यादव 90.67 श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज, एटा

करिश्मा पाल 90.33 आरडी इंटर कॉलेज, अलीगंज

रिया 90 आरडी इंटर कॉलेज, अलीगंज

सपना 90 एसकेडी इंटर कॉलेज, दौलतपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.