Move to Jagran APP

श्रद्धा से याद किए गए भगवान विश्वकर्मा

देवरिया: सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Sep 2017 11:41 PM (IST)Updated: Sun, 17 Sep 2017 11:41 PM (IST)
श्रद्धा से याद किए गए भगवान विश्वकर्मा
श्रद्धा से याद किए गए भगवान विश्वकर्मा

देवरिया: सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूजन-अर्चन, भजन-संकीर्तन के साथ लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। लोहे से जुड़े कारोबारियों ने विधि पूजन के साथ भव्य समारोह आयोजित कर किया। पूजन-अर्चन से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया।

prime article banner

अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा देवरिया के तत्वावधान में सार्वजनिक रूप से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। विश्वकर्मा समाज के इष्ट देवता व सृष्टि के निर्माता की मुख्य यजमान जयश्री विश्वकर्मा को आचार्य पंडित शालिग्राम तिवारी ने विधिपूर्वक पूजन कराया। लोक कल्याण के लिए भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की गई और मन्नत मांगी गई कि संपूर्ण नागरिकों को आशीर्वाद प्रदान करें और विश्व का कल्याण करें। यहां मुख्य रूप से श्री निवास विश्वकर्मा, चन्द्रभान विश्वकर्मा, राजाराम, प्रद्युम्न रामाज्ञा, लक्ष्मण, राज कुमार, शिव अवतार, जगदीश, राजेश, मुन्नीलाल, व्यासमुनी, दुलारे, सदानंद, गणेश, रमाशंकर, ज्ञान दत्त, कृष्णमणि, वैद्यनाथ, हंसनाथ, भरथ, सागर, आनंद, मारकंडेय, राजकेश आदि मौजूद रहे। देवरिया निजी आईटीआई में विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम विधि विधान के साथ किया गया। यहां प्रबंधक सुरेन्द्र कुशवाहा के संयोजन में गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राज संस्थान के समस्त अनुदेशक, अभिभावक, प्रशिक्षु आदि मौजूद रहे। यहां मुक्ता देवी मंच का उद्घाटन किया गया। इस मंच का उद्घाटन किसी भी जाति धर्म के लोग निश्शुल्क कर सकते हैं। मंच के उद्घाटन के बाद पूरे विधि विधान से विश्वकर्मा जी की मूर्ति आ अनावरण किया गया। यहां गायत्री शक्तिपीठ द्वारा हवन किया गया। विश्वकर्मा पूजा समिति के तत्वावधान में सुरौली में समिति के अध्यक्ष प्रयाग विश्वकर्मा के आवास पर मुख्य यजमान आरपी विश्वकर्मा व हरिदत्त तिवारी ने विधिपूर्वक किया। यहां सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने मनमोहक झांकी भी निकाली। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यहां श्यामा नंद विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, विजय बहादुर, विक्की विश्वकर्मा, सतीश चन्द्र, मुकेश, गिरिजा शंकर, नथुनी, रंजीत जायसवाल, कमला विश्वकर्मा, ब्रहमर्षि, चन्द्रमा ¨सह, सुरेश, राजू शाही, कमला, अनुज, अंकू आदि मौजूद रहे। रमा आटो सर्विस गोरखपुर रोड में भागवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया। यहां देवांश त्रिपाठी, एनएम त्रिपाठी, राजेन्द्र तिवारी, आकाश ¨सह, रमा शंकर यादव मौजूद रहे। पंडित दीन दयाल पार्क में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक स्वच्छ भारत का सच होगा सपना व रामू काका, रंगीला बाबू पातो के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। रंगकर्मी नीरज कुमाकर ¨सह, शैलेष गुप्ता, अमित वर्मा मौजूद रहे।

-----------

पूजे गए भगवान विश्वकर्मा

रुद्रपुर,देवरिया : उपनगर सहित ग्रामीण इलाकों में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इस दौरान उपनगर के लम्हुआ चौराहा, लाला टोली वार्ड व अंबेडकर चौराहा पर प्रतिमा रखकर भक्त पूजा अर्चन कर तथा पंडालों में पूरी रात भजन-कीर्तन चलता रहा। बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप विश्वकर्मा मंदिर में समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा विधि विधान पूर्वक पूजा किया। इनकी जयघोष पर समूचा नगर गुंजायमान हो रहा था। इस दौरान शिवानंद विश्वकर्मा, रामाज्ञा विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, महेश भाई आदि मौजूद रहे। हमारे पकड़ी बाजार, एकौना, पचलड़ी, रामलक्षन, उसरा बाजार, खोरमा संवाददाताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा की बडे़ धूमधाम के साथ पूजा की गई।

----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.