Move to Jagran APP

शांति मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

क्षेत्र के ¨भगारी बाजार के एक दर्जन विद्यालयों के छात्रों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शांति मार्च निकाला। शांति मार्च में शामिल छात्र शहीद जवान अमर रहें पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे। किसान माध्यमिक विद्यालय के मैदान में छात्रों व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 11:44 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 11:44 PM (IST)
शांति मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शांति मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

देवरिया : क्षेत्र के ¨भगारी बाजार के एक दर्जन विद्यालयों के छात्रों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शांति मार्च निकाला। शांति मार्च में शामिल छात्र शहीद जवान अमर रहें, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे। किसान माध्यमिक विद्यालय के मैदान में छात्रों व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी। शांति मार्च में विद्या बिहार हाईस्कूल, लिटिल फ्लावर अकादमी, रामलक्षण ¨सह हाईस्कूल, जीडी चिल्ड्रेन अकादमी, सरस्वती शिशु मंदिर, किसान माध्यमिक विद्यालय, प्रेस्टिज ट्यूटोरियल हाईस्कूल, राधा ¨सह शिक्षा निकेतन, सरस्वती पब्लिक हाईस्कूल, दून पब्लिक स्कूल, सीताराम ज्ञान कुंज आदि विद्यालयों के छात्र व शिक्षक शामिल रहे। देवरिया के शशांक बने छत्तीसगढ़ में वैज्ञानिक अधिकारी

loksabha election banner

देवरिया : शहर के देवरिया रामनाथ निवासी शशांक द्विवेदी पुत्र सुधाकर द्विवेदी का चयन छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर हुआ है। वह शुरू से ही पढ़ने में मेधावी थे। बीएन सेंट्रल पब्लिक स्कूल देवरिया से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण के करने के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गोरखपुर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किए। दिल्ली विश्वविद्यालय से आनर्स की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद पीजी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। वह दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। उनके चयन पर विश्वनाथ दुबे, वेद प्रकाश दुबे, प्रणव द्विवेदी, संदीप दुबे, सदानंद दुबे, धनंजय मणि, राकेश मणि, बृजबांके तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, संदीप मिश्र, गजेंद्र मणि, गिरीश शुक्ल ने प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्रों को दी गई विज्ञान से संबंधित जानकारी

देवरिया : पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान का जीवन में महत्व पर चर्चा की गई। सह समन्वयक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रक्रिया से बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से पौधे के भाग, उनका कार्य, महत्व, जीव-जंतुओं के भोजन बनाने की प्रक्रिया, अम्ल, क्षार व लवण की पहचान, पुष्प के भाग आदि के बारे में जानकारी दी गई। कक्षा छह से आठ के समस्त छात्र-छात्राओं को भी विज्ञान से संबंधित विविध जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक मुहम्मद इंद्रीश, जयनारायण उपाध्याय, शशि प्रभा राय, अर्चना राय, समीउल्लाह, रुदल यादव, ज्ञान प्रकाश मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, जमीला खातून, विद्या मिश्रा आदि मौजूद रहे। भैंसे के आतंक से ग्रामीण परेशान

एकौना, देवरिया : क्षेत्र में एक भैंसे के आतंक से दर्जन भर गांवों में दहशत है। उसके हमले से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। इसमें जतन यादव, चंपा यादव, फेकूं, दशरथ गुप्त , रामसजन यादव, बेचन यादव, सुनीता यादव, हरिशंकर यादव, रामदरस यादव आदि शामिल हैं। उसका आतंक जोगिया बुजुर्ग, डहरौली बुजुर्ग, पांडेय माझा राजघर, करनपुरा, रानीपुर, जगतमाझा, पिपरा कछार समेत दर्जन भर गांवों में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.