Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निहाल हत्या कांड: पुलिस मुठभेड़ में बाइक सवार तीन बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:08 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश की देवरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां सुरौली थाना क्षेत्र में निहाल सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पैर में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने पुरानी रंजिश में हत्या करना कबूल किया है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली। जागरण

    जागरण संवाददाता, देवरिया। सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया के समीप निहाल सिंह की हुई हत्या के मामले में मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जानकारी ली। बदमाशों ने पुरानी रंजिश में हत्या होने की बात कबूल की है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, असलहा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

    मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर निवासी निहाल सिंह की छठ पूजा के दिन उस समय गोली मारकर जद्दू परसिया के समीप हत्या कर दी गई, जब वह देवरिया स्थित अपने मकान पर आ रहे थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश में जुटी एसओजी व सुरौली पुलिस मुखबिर की सूचना पर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुरदेवा पुल के पास पहुंची।

    पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली। जागरण


    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बिल्ली उठा ले गए चोर, याद में खाना-पीना भूलीं मालकिन; जांच में जुटी पुलिस

    इस बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने अपने को बचाव करते हुए फायरिंग की। जिसमें बाइक सवार बदमाश आलोक कुमार निवासी नई खास थाना सुरौली, बृजेश गोस्वामी निवासी बेलाडाड थाना गगहा जिला गोरखपुर, अमन गिरि निवासी कहला थाना गगहा जिला गोरखपुर शामिल हैं। इनके पैर में गोली लगी है। इन्होंने निहाल सिंह की हत्या करने की बात कबूल की है।

    घायल बदमाशों को अस्‍पताल में भर्ती करवाती पुलिस। जागरण


    इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में दिखेगा समूह की महिलाओं का हुनर, वोकल फॉर लोकल पर जोर

    पचरुखिया गांव के युवक की दुबई में मृत्यु, सूचना मिलते स्वजन दुखी

    तरकुलवा थानाक्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले युवक की दुबई में उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर में मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन में चीख पुकार मच गई। ग्राम प्रधान रामप्रवेश कुशवाहा ने विदेश मंत्रालय को ईमेल के जरिये पत्र भेजकर शव भेजने की मांग की है।

    गांव के रहने वाले 25 वर्षीय भृगुनाथ यादव पुत्र विजय यादव दुबई के एक कंपनी में बिल्डिंग का काम करते थे। काम करने के दौरान लोहे का पाइप टूटकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    उन्हें दुबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर में मृत्यु हो गई। कंपनी के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी स्वजन को दी।