Move to Jagran APP

कहीं स्ट्रीट लाइट खराब, कहीं कच्ची सड़कें, बेपरवाह नपा प्रशासन

जनपद के आम नागरिक बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करने से जिम्मेदार परहेज कर रहे हैं। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हैलो जागरण में लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने नगर में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत की। साथ ही अफसरों के रवैये पर नाखुशी भी जाहिर की

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 11:50 PM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 11:50 PM (IST)
कहीं स्ट्रीट लाइट खराब, कहीं कच्ची सड़कें, बेपरवाह नपा प्रशासन
कहीं स्ट्रीट लाइट खराब, कहीं कच्ची सड़कें, बेपरवाह नपा प्रशासन

देवरिया : जनपद के आम नागरिक बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करने से जिम्मेदार परहेज कर रहे हैं। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम हैलो जागरण में लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। लोगों ने नगर में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत की। साथ ही अफसरों के रवैये पर नाखुशी भी जाहिर की।

loksabha election banner

शहर के भीखमपुर रोड निवासी दिनेश गुप्ता ने बताया कि संस्कृति मैरिज हाल के सामने चार स्ट्रीट लाइट एक महीने से नहीं जल रहा है। इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारियों से कई बार कहा गया, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। रात में अंधेरा होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वार्ड नंबर तीन अंबेडकर नगर रमेश ¨सह ने बताया कि तारा भवन के बगल में चंद्रभान मिश्र के घर के पास दो स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहा है। एक साल से यह स्थिति है। नगर पालिका के कर्मचारी ध्यान नहीं देते। वार्ड नंबर आठ राम गुलाम टोला निवासी राजेश गुप्ता ने बताया कि मेरे घर आने वाला कच्चा रास्ता है। नाली भी नहीं है। घरों का पानी रोड पर जमा होता है। पोल भी नहीं है। दस साल से प्रयास कर रहा हूं। मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सदर कोतवाली के चौभरिया पट्टी (बरैठा) निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि मेरे गांव के भीतर पक्की सड़क या खड़ंजा नहीं है। जबकि 150 से 200 घर है। एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा था, वह भी खराब है। अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने गांव के विकास की सुधि नहीं ली। शहर के रामनाथ दक्षिणी वार्ड नंबर दो निवासी शिव बदन ने बताया कि सरकारी टयूबवेल के मकान है। मेरे दरवाजे पर आने वाले रास्ते को पड़ोसी ने अवरुद्ध कर दिया है। जबकि 1997-98 से गृहकर दे रहा हूं। नगर पालिका को अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाना चाहिए। बैतालपुर के जोकहा खास निवासी राम सनेही चौहान ने बताया कि छह माह पूर्व निश्शुल्क बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली मीटर लगा दिया, लेकिन आज तक तक कनेक्शन नहीं किया। कोई सुनने वाला नहीं है। लार के कुंडौली निवासी अंकित ¨सह ने बताया कि भागलपुर विकास खंड के कुंडावल हरि गांव में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा है। इसकी शिकायत की गई तो कानूनगो ने बिना मौके का निरीक्षण किए ही गलत रिपोर्ट लगा दी है। जबकि खलिहान की भूमि पर कब्जा बरकरार है। रामपुर कारखाना के पिरइया निवासी मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि गांव में मस्जिद के पास खडंजा पर जल जमाव है। आवागमन ठप है। ग्राम प्रधान से जब जल जमाव को हटवाने के लिए कहा जाता है तो वह कहते हैं कि कुछ नहीं कर पाऊंगा। भाटपाररानी के शंकरपुरा निवासी अनूप मणि ने बताया कि गांव में मेरे घर को आने वाले चकरोड पर कुछ लोगों ने कटरैन व पौधे लगाकर कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान सुन नहीं रहे हैं। तहसील प्रशासन अवैध कब्जा हटवाकर रास्ता खाली कराए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.