Move to Jagran APP

देश के सच्चे सपूत थे सरदार बल्लभ भाई पटेल: जन्मेजय

देवरिया: र¨वद्र किशोर शाही स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फार का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 11:04 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 11:04 PM (IST)
देश के सच्चे सपूत थे सरदार बल्लभ भाई पटेल: जन्मेजय
देश के सच्चे सपूत थे सरदार बल्लभ भाई पटेल: जन्मेजय

देवरिया: र¨वद्र किशोर शाही स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम में दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें नेता, अधिकारी व लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। साथ ही स्टेडियम में शपथ दिलाई गई।

loksabha election banner

सदर विधायक जन्मेजय ¨सह व डीएम अमित किशोर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर शहर के कचहरी चौराहा, डीएम आवास, सुभाष चौक से पुन: स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। सदर विधायक ने कहा कि सरदार पटेल देश के सच्चे सपूत थे। देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उनके योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि सरदार पटेल ने गृहमंत्री बनने के बाद देश की तमाम रियासतों को भारत में एकीकरण करने का कार्य किया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने दौड़ के विजेता प्रतिभागियों बालक वर्ग में विजय गुप्ता प्रथम, प्रदीप यादव द्वितीय, राजन तृतीय, आकाश यादव चतुर्थ, पंकज यादव पांचवें व अभिमन्यु चौरसिया छठवें स्थान को पुरस्कृत किया। वहीं बालिका वर्ग में नितु यादव प्रथम, काजल पासवान द्वितीय, पूजा पांडेय तृतीय, आंचल पासवान चतुर्थ, कुमकुम पासवान पांचवें, निधि रावत छठवें स्थान को भी पुरस्कृत किया। रेस में जीआइसी, संत विनोबा पीजी कालेज, कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं व पुलिस विभाग के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सज्जन मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डा. अंतर्यामी ¨सह, अनिरुद्ध मिश्र, महेंद्र यादव, मारकंडेय शाही, प्रमोद शाही, गिरीश ¨सह, विजय बहादुर दुबे, रमाशंकर कुशवाहा, कृष्णानाथ राय, नित्यानंद पांडेय, डा. विवेक मिश्र, लीलावती विश्वकर्मा, सत्येंद्र मणि, अंबिकेश पांडेय, रमेश वर्मा, अभिषेक राय, चंद्रभान यादव, महेंद्र राय, डा.सत्यप्रकाश मणि, राजेश मिश्र, नवीन ¨सह आदि मौजूद रहे। वहीं सीडीओ राजेश कुमार त्यागी, एसपी एन.कोलांची, एडीएम प्रशासन राकेश पटेल, डीआइओएस शिवचंद राम, जीआइसी प्रधानाचार्य पीके शर्मा, बीएसए माधव जी तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी केके पांडेय, संजय ¨सह आदि मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद के बापू भवन में जयंती अवसर पर नपा अध्यक्ष अलका ¨सह के अलावा सभासद व कर्मचारी मौजूद रहे।

संत विनोबा पीजी कालेज में एनएसएस व नेहरू युवा केंद्र की तरफ से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रबंधक अशोक मिश्र, जिला युवा समन्वयक विकास तिवारी, दिवाकर प्रसाद तिवारी, उमेश चंद्र पांडेय, त्रिलोकीनाथ, डा.वाचस्पति द्विवेदी, डा.महेश्वर ¨सह, डा.उमेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

अशोक इंटर कालेज बरपार में प्रधानाचार्य डा.मिथिलेश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज में प्राचार्य डा. अंजलिका निगम ने शपथ दिलाई। सनबीम स्कूल में निदेशक अवनीश मिश्र व प्रधानाचार्य एम फ्रेडरिक ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। जागृति सेवा संस्थान राघवनगर की तरफ से आयोजित जयंती अवसर पर श्वेतांक करन त्रिपाठी, शिशिर द्विवेदी आदि मौजूद रहे। क¨लद शिक्षण संस्थान खरजरवा के बैनर तले स्प्रिंग साइन एकेडमी में जयंती अवसर पर प्रधानाचार्य राम सुमेर पांडेय आदि मौजूद रहे। गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा सरदार पटेल की जयंती मनाई गई।

जिला अस्पताल व सीएमओ कार्यालय में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा. धीरेंद्र कुमार, सीएमएस डा.छोटे लाल, डा.सौरभ द्विवेदी, डा.आरके श्रीवास्तव, डा.शुभलाल, डा.केसी राय, डा.एनके पांडेय आदि मौजूद रहे।

मदनपुर संवाददाता के अनुसार, क्षेत्र के श्री हनुमान विद्या मंदिर इंटर कालेज बरांव में लौह पुरुष की जयंती मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य बसंत कुमार मिश्र, अनंत आदर्श इंटर कालेज गनियारी में प्रधानाचार्य शिवानंद नायक, जनता इंटर कालेज मदनपुर गोला में प्रधानाचार्य हरिबल्लभ ¨सह ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। भीष्म पितामह इंटर कालेज देवपार, जीसी कांवेंट स्कूल बरांव, नवजीवन पब्लिक एकेडमी चकिया, शेख शहीद महिला पीजी कालेज मदनपुर में भी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय करायल शुक्ल, नैपुर, गंगाचक, भिटहा, भुलैइपुर, खुदिया बुजुर्ग, अम्मा पांडेय, अजय पुरा महुअई, सरौरा आदि जगहों के विद्यालय में जयंती मनाई गई। एसआरटी पब्लिक स्कूल धोबी भरथुआ में प्रबंधक सुशील तिवारी की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। इस मौके पर रजनीश यादव, अमन मिश्र, शैलेश दुबे आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.