Move to Jagran APP

बारिश के चलते बदहाल हो गई सड़कें

देवरिया की सड़कों पर कठिन हो गया सफर परेशानी झेल रहे हैं राहगीर।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 10:36 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 10:36 AM (IST)
बारिश के चलते बदहाल हो गई सड़कें
बारिश के चलते बदहाल हो गई सड़कें

देवरिया: बारिश की वजह से जिले की अधिकतर सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। हाल में बनी सड़कें भी उखड़ गई हैं। वहीं लोग खस्ताहाल सड़कों पर धान की रोपाई कर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं उसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह हाल तब है जब इन सड़कों की मरम्मत के नाम पर भी धन खर्च हो चुका है। देवरिया-सलेमपुर फोरलेन कई जगह टूट गई। सोनूघाट-महुआनी सड़क छह साल से चलने लायक नहीं है। सलेमपुर संवाददाता के अनुसार, नवलपुर-कुंडौली, सेंट जेवियर्स रोड सलेमपुर महदहां-डुमवलिया-भटनी, लार रोड-रेवली, भागलपुर-तकिया धरहरा खस्ताहाल है। भटनी-नूनखार, पिपराशुक्ल-बैकुंठपुर, भटनी-संवरेजी-भाटपाररानी भी बारिश में टूट गई है। भाटपाररानी संवाददाता के अनुसार मझौलीराज-भाटपाररानी, गजहड़वा-बतरौली-परसिया, भड़सर-बरईपार-बखरी, परसिया-बड़हरिया-पड़री, भिगारी बाजार-बंगरा बाजार, छपिया चौराहा-सरयां, भिगारी बा•ार-भटनी मार्ग से छोटे सिंह के ईंट भठ्ठे से बंधे पर जाने वाली सड़क, बलुवन बाजार- चकिया कोठी, भवानी छापर-जगतौली मार्ग बदहाल है। बरहज संवाददाता के अनुसार बरहज तहसील को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली करूअना-बरहज टू-लेन दो साल से गड्ढे में तब्दील है। रामजानकी मार्ग स्थित बेलडाड से कठिनइया तक सड़क टूट गई है। राजजानकी मार्ग पर कपरवार तिराहे पर बनी पुलिया धंस गई है। रुद्रपुर संवाददाता के अनुसार रुद्रपुर-नकइल मार्ग, पचलड़ी-भेलउर-नारायनपुर मार्ग, पचलड़ी-बनियापार मार्ग पर चलना दूभर हो गया है। लाहिलपार से करौदी मार्ग पर सिसवां व करौंदी में गड्ढे बन गए हैं। सरौरा टोला धूमनगर से आमघाट जाने वाली सड़क टूट गई है। बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

prime article banner

-शिव शरणप्पा जीएन,

मुख्य विकास अधिकारी

-----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.