Move to Jagran APP

महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई

पेट्रोल, डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को जिले के तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारियों को सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 11:22 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 11:22 PM (IST)
महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई
महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई

देवरिया : पेट्रोल, डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को जिले के तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारियों को सौंपा। उधर सुभाष चौक पर जहां सपाइयों ने सरकार का पुतला फूंका, वहीं सछास के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी से शहर का भ्रमण करते हुए तहसील पहुंचे। इस दौरान तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।

loksabha election banner

सदर तहसील परिसर में सपा कार्यकर्ताओं की जुटान सुबह से होने लगी। इसके बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। धरने को संबोधित करते एमएलसी रामसुंदर दास ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने में फेल हो चुकी है और पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों के साथ धोखा देने का आरोप लगाया। धरने को उमेश नारायण शाही, रामप्यारे यादव, छेदीलाल यादव, पवन कुशवाहा, हृदय नारायण जायसवाल, डा.गुंजन यादव, बेचूलाल चौधरी, दयाशंकर यादव, जयश्री यादव, ऋषिकेश यादव, श्याम बहादुर, ईस्माइल अंसारी, अंबिका यादव, खुर्शीद आलम, वजहुल कमर सिद्दीकी, इमरान खान आदि ने संबोधित किया। उधर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में सछास ने बैलगाड़ी पर मोटरसाइकिल लादकर नगर का भ्रमण करते हुए अपना विरोध जताया। इस दौरान मनोज यादव, रणवीर यादव, बलवंत यादव, अमित प्रधान आदि मौजूद रहे। उधर सुभाष चौक पर सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, संगम यादव, कैलाश पति ¨सह और दिव्यांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया।

---

बढ़ती महंगाई को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

भाटपाररानी, देवरिया : पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि और महंगाई के खिलाफ भाटपाररानी तहसील में माकपा व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इसके पश्चात राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामविलास राम को सौंपा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख व्यास यादव, श्यामदेव यादव, ¨जतेंद्र यादव जीतू, मन्नन राय, प्रभाकर पांडेय, बिट्टू चौबे के अलावा माकपा के का.साधु शरण, चंद्रभान ¨सह, अनूप यादव, जयप्रकाश यादव, सरोज देवी, चंपा देवी, जगदीश चौहान, चंद्रभान यादव, श्याम बिहारी कुशवाहा, सहाबुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

----

सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रुद्रपुर देवरिया : उपनगर मे सोमवार को भारत बंद के दौरान सपाइयों ने प्रदर्शन कर तहसील परिसर मे धरना दिया और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया ने कहा कि सूबे की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। जिपंस सिकंदर यादव, रामकेवल यादव ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। धरने को लालजी ¨सह, अमर ¨सह सैथवार, मुरारी कन्नौजिया, डा.शशांक शेखर गुप्त, संजय जायसवाल, राजाराम यादव, गोपी निगम, नफीस, सीताराम यादव आदि मौजूद रहे।

------

जनता का इकबाल खो चुकी भाजपा सरकार

बरहज, देवरिया: बरहज विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों ने अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में बरहज तहसील में धरना देकर राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा, जिसमें महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया।

धरने को संबोधित करते पूर्व जिलाध्यक्ष गेनालाल यादव ने कहा कि यह सरकार जनता के बीच अपना इकबाल खो चुकी है। चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है। रोजमर्रा की वस्तुएं, बिजली, डीजल, पेट्रोल व घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे है। संतोष यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसान, नौजवान, मजदूर विरोधी है। देश की अर्थव्यवस्था को पतनशीलता की ओर ले जाने वाली सरकार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम समाजवादी कृत संकल्पित है। अब्दुल खालिक ने कहा कि भाजपा शासन काल में लूट,हत्या, चोरी की घटनाएं आम हो गयी है। अवधेश चौधरी, विनोद चौधरी, राजेश यादव, अनिल गोस्वामी, राजन गुप्ता, रणविजय ¨सह, हरिओम लाला आदि ने भी संबोधित किया।

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.