देवरिया : सरकार ने जिले के चार जर्जर मिनी सचिवालय यानी पंचायत भवनों की सूरत बदलने को हरी झंडी दे दी है। इनका जीर्णोद्धार करने के बाद पंचायत भवन में ग्राम पंचायत का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। जहां गांव में हुए विवादों का सुलझाया जाएगा। ग्रामीणों को किसी भी अभिलेख की आवश्यकता पड़ेगी तो वह पंचायत भवन से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही योजनाओं के बारे में पंचायत भवन पर बताया जाएगा।
मिनी सचिवालयों के जीर्णोद्धार पर 16 लाख रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त के रूप में 2.60 लाख रुपये जारी किया गया है। दूसरी किस्त अभी जारी नहीं की गई है।
------------------------
ग्राम पंचायतवार जर्जर पंचायत भवन
ब्लाक ग्राम पंचायत धनराशि
-गौरीबाजार जोगिया बुजुर्ग 4.00
-गौरीबाजार बर्दगोनियां 4.00
- भाटपाररानी धवकरन 4.00
-लार रावतपार पांडेय 4.00
----------
योग चार 16.00
------------
जिले के चार जर्जर पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां पर ग्राम पंचायत अपना कार्यालय स्थापित कर लोगों की समस्याओं का समाधान कराएगी। इसको इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा।
आनंद प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप