मक्के की फसल को फाल आर्मी वर्म कीट से बचाएं किसान : रतन शंकर

मक्के की फसल में लगने वाले कीट फाल आर्मी के लिए मौसम अनुकूल है। ये कीट मक्का ज्वार बाजरा धान गेहूं तथा गन्ना की फसल को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं। इन कीटों का प्रकोप तरकुलवा विकास खंड क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में है।